नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी का आज आप एमएलए अमानतुल्लाह खान के यहां छापा पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि यह छापा मनीलांडरिंग के एक केस में डाला जा रहा है।
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के मुताबिक ईडी का यह छापा खान के कई ठिकानों पर पड़ रहा है।
पिछले साल खान को दिल्ली की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार किया था। दिल्ली वक्फ बोर्ड में बताया गया था कि नियुक्तियों से संबंधित कुछ शिकायतें मिली थीं।
दिलचस्प बात यह है कि ईडी ने एसीबी के उसी एफआईआर का स्वत:संज्ञान लेते हुए इस रेड को अंजाम दिया। सांसद संजय सिंह के बाद आप पार्टी के एक दूसरे नेता पर पड़े इस छापे को लोग राजनीतिक नजरिये से भी देख रहे हैं। उनका मानना है कि यह विपक्षियों के खिलाफ चलाए जा रहे सत्ता के अभियान का हिस्सा है।
और इस मामले में आम आदमी पार्टी और उसके नेता केंद्र के सीधे निशाने पर हैं। पहले वित्त मंत्री सत्येंद्र जैन को निशाना बनाया गया और फिर डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया गिरफ्तार किए गए और उसके बाद उसी मामले में सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया। अब बारी अमानतुल्लाह खान की है।
+ There are no comments
Add yours