नई दिल्ली। कनाडा ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह पर अपने देश में खालिस्तानी अलगाववादियों को निशाना बनाने की साजिश का आरोप लगाया है। मंगलवार को कनाडाई उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने यह बात संसदीय पैनल को बताई।
भारतीय सरकार ने इस आरोप का तत्काल कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन इससे पहले, नई दिल्ली ने कनाडा के आरोपों को आधारहीन बताया था और किसी भी प्रकार की संलिप्तता से सख्ती से इनकार करते हुए कहा था कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार वोट बैंक राजनीति की शिकार है और अपने क्षेत्र से फैल रहे चरमपंथ को नजरअंदाज कर रही है।
अमित शाह पर यह आरोप 2023 में कनाडा के सरे शहर में सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े एक कथित षड्यंत्र पर आधारित है, जिसमें भारत को शामिल बताया गया है।
यहां इस घटना की संक्षेप में पृष्ठभूमि दी गई है:
फरवरी, 2018
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत की यात्रा करते हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री ट्रूडो को एक सूची सौंपी जिसमें कुछ अपराधियों के नाम थे जो कनाडा में शरण लिए हुए थे। इस सूची में खालिस्तानी नेता हरदीप निज्जर का नाम भी था, जो बब्बर खालसा और सिख्स फॉर जस्टिस जैसे भारत में प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ा हुआ था। पंजाब पुलिस को निज्जर की कई मामलों में तलाश थी और उसके ऊपर 10 लाख रुपये का इनाम रखा था।
अप्रैल, 2018
कनाडा ने हरदीप निज्जर को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया गया।
18 जून, 2023
रात 8:30 बजे के करीब, निज्जर की सरे स्थित गुरु नानक गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह गुरुद्वारा के अध्यक्ष थे।
45 दिनों के भीतर निज्जर तीसरे खालिस्तानी थे जिनकी संदिग्ध हालात में मौत हुई।
अमेरिका में स्थित उनके साथी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बाद में NPR को बताया कि उन्हें 17 जून, 2023 को निज्जर का फोन आया था।
“उसने मुझे बताया कि कनाडाई खुफिया अधिकारियों ने उसे सूचित किया था कि उसकी जान को गंभीर खतरा है और उसे मारा जा सकता है,” पन्नू ने NPR को बताया।
10 सितंबर, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली में G-20 सम्मेलन के दौरान ट्रूडो से कनाडाई धरती पर हो रहे सिख अलगाववादियों के विरोध पर अपनी चिंता जताई।
18 सितंबर, 2023
ट्रूडो ने कनाडाई संसद में कहा कि उनकी सरकार “विश्वसनीय आरोपों” की जांच कर रही है, जो निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने की आशंका को जोड़ते हैं।
अगले दिन, भारत ने ट्रूडो के दावों को “बेतुका” बताते हुए खारिज कर दिया।
एक हफ्ते के भीतर, दोनों देशों ने एक-दूसरे के शीर्ष खुफिया अधिकारियों को निष्कासित कर दिया और भारत ने कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी करना निलंबित कर दिया।
अक्तूबर, 2023
कनाडा ने भारत से अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया। ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तान के निर्माण के लिए एक जनमत संग्रह में हजारों सिखों ने भाग लिया।
नवंबर, 2023
फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों ने गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया और भारत को कथित संलिप्तता पर चेतावनी जारी की। यह बताया गया कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने सितंबर में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ यह मुद्दा उठाया था। इसी सम्मेलन में मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो से सिख अलगाववादियों का मुद्दा उठाया था। भारत ने कथित तौर पर इन अमेरिकी आरोपों की जांच करने पर सहमति जताई।
अप्रैल, 2024 – मई, 2024
कनाडाई पुलिस ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में तीन लोगों – करन बरार, कमलप्रीत सिंह, और करनप्रीत सिंह – पर आरोप लगाया। कनाडा के CBC न्यूज के अनुसार, ये सभी आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े माने जा रहे हैं। लॉरेंस बिश्नोई, जो एक भारतीय गैंगस्टर है, गुजरात के साबरमती जेल में बंद है। बाद में बिश्नोई और उसके गैंग पर मुंबई के राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का भी आरोप लगाया गया।
अगस्त, 2024
रायटर्स ने बताया कि उसने 19 सिख नेताओं से बात की, जिनमें तीन निर्वाचित अमेरिकी अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्होंने कहा कि पिछले एक साल में अमेरिका और कनाडा में उन्हें या उनके संगठनों को धमकियों और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।
सितंबर 19, 2024
अमेरिका की एक अदालत ने पन्नू की हत्या की विफल साजिश मामले में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को समन जारी किया। इसके साथ ही, समन तत्कालीन RAW प्रमुख सामंत गोयल और RAW एजेंट विक्रम उर्फ विकास यादव को भी जारी किए गए। भारत ने इस मामले को “अनावश्यक” और “असत्यापित आरोप” करार दिया।
अक्तूबर 14, 2024
कनाडा और भारत ने पारस्परिक कार्रवाई करते हुए अपने-अपने देशों से छह-छह राजनयिकों को निष्कासित कर दिया।
अक्तूबर 17, 2024
US Federal Bureau of Investigation (FBI) ने पूर्व RAW अधिकारी विकास यादव के खिलाफ “वांछित” नोटिस जारी किया। उन पर 2023 में न्यूयॉर्क में पन्नू की हत्या की साजिश के असफल प्रयास में शामिल होने का आरोप है। FBI ने चेतावनी दी कि अमेरिकियों को “लक्ष्य बनाना” और “चुप कराने” के प्रयास बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
भारत में खबर आई कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने यादव को 18 दिसंबर, 2023 को एक व्यापारी के अपहरण और लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धन की मांग के आरोप में गिरफ्तार किया था।
The Washington Post की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की खुफिया सेवा और उच्च स्तर के अधिकारी निज्जर की हत्या और पन्नू की हत्या की असफल साजिश में शामिल थे। भारत ने इस रिपोर्ट को “अनावश्यक और असत्यापित आरोप” कहकर खारिज किया। भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा:
“यह रिपोर्ट गंभीर मुद्दे पर अनावश्यक और असत्यापित आरोप लगाती है। भारत सरकार द्वारा स्थापित उच्च स्तरीय समिति अमेरिका द्वारा साझा किए गए संगठित अपराधियों, आतंकवादियों और अन्य नेटवर्क पर सुरक्षा चिंताओं की जांच कर रही है। इस पर अटकलें और गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां सहायक नहीं हैं।”
Washington Post की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का दावा है कि पन्नू की हत्या की योजना की मंजूरी तत्कालीन RAW प्रमुख सामंत गोयल द्वारा दी गई थी, और इसमें एक RAW अधिकारी विकास यादव और एक भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता शामिल थे।
(ज्यादातर इनपुट द टेलिग्राफ से लिए गए हैं।)
+ There are no comments
Add yours