नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नू और विकास बहल के घरों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि यह रेड कश्यप के प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स से जुड़ी हुई है। सूत्रों के मुताबिक विभाग ने इनसे जुड़े 20 ठिकानों पर छापा मारा है। इसमें मुंबई और पुणे दोनों जगहें शामिल हैं।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक आईटी विभाग फैंटम फिल्म्स के सह मालिक मधु मैंटेना तथा एक टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी की संपत्तियों की भी छानबीन कर रही है।
गौरतलब है कि ये अभिनेता और अभिनेत्रियां सरकार के खिलाफ बेहद मुखर रहे हैं। और इस शासन तंत्र में किसी के लिए सरकार के खिलाफ बोलना भी गुनाह है। मौजूदा छापे को भी उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours