ईरान ने दागी इजराइल पर सैकड़ों मिसाइल, कहा- हत्याओं के जवाब में उठाया गया कदम

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली। ईरान ने इजराइल पर हमला कर दिया है। उसने कहा है कि यह हमला सीनियर हेजबुल्लाह नेताओं, हमास और ईरानी अधिकारियों की हत्या के विरोध में किया गया है।

ईरान की ओर से तकरीबन 200 मिसाइलें एक साथ दागी गयीं हैं। जिसके चलते आम इजराइलियों को बंब शेल्टरों में पनाह लेना पड़ा और पूरे देश में अफरातफरी का माहौल बन गया।

मंगलवार को हमले के दौरान हुए इस विस्फोट को जेरूसलम और तेल अवीव तक सुना जा सकता था। 

इजराइल के सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि किसी भी तरह की मौत की कोई रिपोर्ट नहीं है और सेना आकाश में किसी तरह का खतरा नहीं देखती है। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि इजराइल में लोग सुरक्षित हैं।

इजराइल की इमरजेंसी सेवा ने कहा है कि कम से कम दो लोगों को हल्की चोटें आयी हैं। ये दोनों तेल अवीव के रहने वाले हैं।

फिलिस्तीनी न्यूज़ एजेंसी वाफा ने नागरिक सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा कि 38 वर्षीय फिलिस्तीनी शख्स की जेरिको में मौत हो गयी है। वह बेस्ट बैंक के कब्जे वाले इलाके में था।

फिलिस्तीनी मजदूर जेरिको की उस समय मौत हो गयी जब राकेट के टुकड़े उस पर गिर गए।

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने कहा कि इजराइल पर हमला हेजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह और आईआरजीसी कमांडर अब्बास निलफोरौशन की पिछले महीने की गयी हत्या के जवाब में किया गया है।

इसके साथ ही यह हमला इस साल की शुरुआत में हमास नेता इस्माइल हनिया की हत्या के विरोध में है। ईरान की फार्स न्यूज़ एजेंसी के हवाले से यह खबर आयी है।

आईआरजीसी ने एक बयान में कहा कि इस्माइल हनिया, हसन नसरुल्लाह और निलफोरौशन की शहादत के जवाब में हमने कब्जे वाले इलाके के हृदय स्थल को निशाना बनाया है।

इजराइल का नेवातिम हवाई अड्डा।

ऐसा कहा जा रहा है कि मिसाइलों ने तेल अवीव इलाके में स्थित तीन सैन्य ठिकानों को अपना निशाना बनाया।

इसके पहले आईआरजीसी ने कहा कि उसने इजराइल पर दसियों मिसाइलें दागी हैं और अगर इजराइल बदला लेता है तो तेहरान का जवाब और ज्यादा भीषणकारी होगा।

ईरान के सरकारी टेलीविजन ने कहा कि इजराइल पर दागी गयी 80 फीसदी मिसाइलों ने निशानों को हिट किया है। इस बीच इजराइली सेना ने कहा कि बहुत सारी मिसाइलों को रोक दिया गया।

रिपोर्टरों से बात करते हुए हगारी ने कहा कि हमला गंभीर था और बहुत जल्द ही इसका बदला लिया जाएगा।

इस बीच अमेरिका की तरफ से इस मसले पर बयान आया है। अमेरिका ने कहा है कि ईरानी मिसाइलों के हमले से रक्षा करने के लिए उसकी सेना इजराइल को और ज्यादा सुरक्षात्मक सपोर्ट देने के लिए तैयार है।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि हमला किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। और इसकी पूरी दुनिया द्वारा निंदा की जानी चाहिए।

ब्लिंकेन ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट बताती हैं कि अमेरिका और उसके सहयोगियों के सक्रिय समर्थन से इजराइल ने इस हमले को कारगर रूप से हरा दिया है।

ईरानी समर्थन से काम कर रहे इराकी सैन्य समूहों ने कहा है कि अगर अमेरिका इजराइल पर हुए इस हमले में ईरान के खिलाफ शामिल होता है तो इराक में स्थित अमेरिकी अड्डे को निशाना बनाया जाएगा।

इजराइल पर यह हमला तब हुआ है जब इजराइल ने लेबनान पर जमीनी हमला कर दिया है। अक्तूबर में गाजा में लड़ाई शुरू होने के बाद इसे अब तक का सबसे बड़ा युद्ध माना जा रहा है।

अल जजीरा के रिपोर्टर ने बेरुत से रिपोर्ट किया है कि इजराइल पर ईरानी हमले के बाद कुछ लोगों ने वहां खुशी मनाई।

उसने बताया कि पिछले 20 मिनट से हम लगातार ईरान के भीषण हमले की आवाजें सुन रहे हैं। नॉनस्टाप गनफायर और फायरवर्क पूरी राजधानी में गूंज रहा है।

पास स्थित जॉर्डन के सिविल एविएशन अथारिटी ने बताया कि हमले के बाद हवाई यात्रा को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गिटर्स ने मध्य पूर्व में युद्ध के बढ़ते दायरे की निंदा की है। एक के बाद दूसरे विस्तार की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि इसे किसी भी हालत में रुकना चाहिए। हमें बिल्कुल एक युद्ध विराम की जरूरत है।  

ईरान ने आज सुबह कहा कि उसका इजराइल पर मिसाइल हमला समाप्त हो गया है, बशर्ते कि आगे कोई उकसावा न हो, जबकि इजराइल और अमेरिका ने तेहरान की बढ़ती गतिविधियों का जवाब देने का वादा किया है। इससे अब व्यापक युद्ध की आशंका बढ़ गयी है।

वाशिंगटन ने कहा कि वह लंबे समय से सहयोगी इजराइल के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेगा कि ईरान को मंगलवार के हमले के लिए “कठोर परिणाम” भुगतने पड़ें।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुधवार को मध्य पूर्व के बारे में बैठक की योजना बनाई है, और यूरोपीय संघ ने तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया है।

ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने बुधवार की सुबह एक पोस्ट में कहा, “हमारी कार्रवाई समाप्त हो गई है जब तक कि इजराइली शासन आगे की प्रतिक्रिया को आमंत्रित करने का निर्णय नहीं लेता।

उस स्थिति में, हमारी प्रतिक्रिया अधिक मजबूत और शक्तिशाली होगी।”

इस बीच बुधवार की सुबह इजराइल ने बेरुत के दक्षिणी उपनगरों, जो हिज़्बुल्ला का गढ़ हैं, पर बमबारी फिर से शुरू कर दी, जिसमें उसने कहा कि उसने समूह से संबंधित लक्ष्यों पर कम से कम तीन हमले किए।

उपनगरों के कुछ हिस्सों से बड़े धुएं के गुब्बारे उठते हुए देखे गए। इसराइल ने क्षेत्र के लिए नए निकासी आदेश जारी किए, जो भारी हमलों के बाद बड़े पैमाने पर खाली हो गए हैं।

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author