Friday, June 2, 2023

पूर्व आईएएस कन्नन ने किया सीएए विरोधी आंदोलन को तेज करने की अपील, कहा-अब जनता के आखिरी धक्के की जरूरत

वाराणसी। इलाहाबाद में भाषण देने से रोक दिए गए पूर्व आईएएस कन्नन गोपीनाथन को आखिरकार पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में मौका मिल गया। उन्होंने आज शास्त्री घाट कचहरी पर आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने जनता से पूछा कि काले धन को पकड़ा जाए तो जनता ने कहा हां। आज नोटबन्दी के बाद कितना काला धन पकड़ा गया इसका उनके पास कोई जवाब नहीं है।

kannan1

अब मोदी जी पूछ रहे हैं कि घुसपैठियों को बाहर निकाला जाए तो जनता समझ गयी है कि घुसपैठियों के नाम पर अल्पसंख्यक, महिलाएं, घुमंतू जातियां, भूमिहीन खेत-मज़दूर किसान आदि लोगों को ही निकाला जाएगा। इसी कारण पूरे देश में CAA और NRC का जनता विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता नेताओं से सवाल पूछती है न कि नेता जनता से।

kannan3

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पहले कहा था कि सभी लोग कान खोलकर सुन लें एनआरसी पूरे देश में लागू किया जाएगा। लेकिन उसके दो हफ्ते बाद ही वह अपने बयान से पलट गए। उन्होंने रामलीला मैदान में कहा कि उन्होंने एनआरसी का कभी नाम तक नहीं लिया। गोपीनाथन ने कहा कि अगर इसी तरह से जनता का दबाव बना रहा तो दो हफ्ते बाद वह यह भी कह सकते हैं कि ये अमित शाह कौन है उसे मैं नहीं जानता।

kannan4

उन्होंने कहा कि अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून को अपने इगो का प्रश्न बना लिया है। लेकिन एक देश किसी के व्यक्तिगत इगो से नहीं चलता है लिहाजा उन्हें अपनी जिद छोड़नी चाहिए और इस काले कानून को वापस लेना चाहिए। और अगर उनके स्तर पर ऐसा नहीं हो पाता है तो पीएम मोदी को अपना गृहमंत्री बदल देना चाहिए।  

kannan2

स्वराज अभियान के मुखिया योगेंद्र यादव ने कहा कि CAA कुछ नहीं बल्कि सीधे तौर पर देश की सीमा पर एक साइन बोर्ड टांग देना है। जिस पर लिखा हो कि मुसलमानों का स्वागत नहीं। उन्होंने सवाल किया कि अफगानिस्तान तो कभी भी भारत का अंग नहीं रहा तब वहां के नागरिकों के लिए CAA क्यों? जबकि कई शरणार्थी बौद्ध श्रीलंका से भाग कर भारत आये हैं। इसका सीधा मतलब है कि सरकार को शरणार्थियों की मदद कम देश के अंदर हिंदू-मुसलमान को बांटने का एक बहाना चाहिए।

kannan5

भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ. राम जी राय ने कहा कि 1857 की लड़ाई में जिस बहादुर शाह जफर ने अपने दोनों बेटों के कलम हुए सर देखने के बाद भी घुटने नहीं टेके उनकी विरासत को आज हिन्दू-मुसलमान में वे लोग बांट रहे हैं जिनका देश की आज़ादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं था। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून विरोधी आंदोलन में युवाओं और महिलाओं की नेतृत्वकारी भूमिका को आने वाले समय में भारत की राजनीति में एक नई ऊर्जा और दिशा का द्योतक बताया।

kannan6

सम्मेलन को एसपी राय, रामजनम, मनीष शर्मा, हारून नक्शबंदी, मुफ्ती बातिन प्रतिभा गोंड, इश्तियाक अहमद, बोदा अंसारी, सतीश सिंह, कुसुम वर्मा, आंकाक्षा आजाद, छेदी लाल निराला, जयशंकर सिंह, विनय शंकर राय, लक्ष्मन प्रसाद, आबिद शेख, आशुतोष, शशांक ने भी संबोधित किया।

kannan7

सम्मेलन का आयोजन भगतसिंह-अंबेडकर विचार मंच, इंसाफ मंच, नागरिक प्रयास मंच, स्वराज इंडिया भाकपा-माले, भाकपा, बीसीएम, आइसा, ऐपवा, एआईएसएफ प्रलेस आल इंडिया सेकुलर फोरम, किसान संघर्ष समिति, भारतीय किसान यूनियन, पूर्वांचल किसान यूनियन युनाइटेड अगेंस्ट हेट,एनएपीएम, पीएस-4 के संयुक्त बैनर के तहत किया गया था।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles

नए संसद भवन की आड़ में पुलिस ने पहलवानों के आंदोलन को तोड़ा

एक महीने से जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना-प्रदर्शन चल रहा था। सिर्फ पहलवानों का...

जंतर-मंतर पर पहलवानों ने लड़ी लोकतंत्र की जंग

नई दिल्ली। जंतर-मंतर वीरान पड़ा है। वहां जाने वाले हर रास्ते बंद हैं...