नई दिल्ली। जनता दल (सेकुलर) की केरल इकाई ने मूल पैरेंट बॉडी से अलग होने का फैसला किया है। यह फैसला इकाई की मंगलवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया है। इकाई ने अपना नया पार्टी नाम तय करने का फैसला किया है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एचडी देवगौड़ा की जनता दल सेकुलर ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने का फैसला ले लिया।
आपको बता दें कि जेडी (एस) की केरल इकाई पिनराई विजयन के नेतृत्व वाले एलडीएफ का सदस्य है। और उसके एक मंत्री के कृष्णमूर्ति विजयन मंत्रिमंडल के सदस्य हैं। नई पार्टी के अध्यक्ष मैथ्यू टी थॉमस होंगे।
पूर्व मंत्री थॉमस ने कहा कि केरल इकाई का जेडीएस की राष्ट्रीय यूनिट से कोई संबंध नहीं है। रिश्ता केवल नाम भर का रह गया है और केरल इकाई कुछ दिनों से अलग ही राजनीतिक दर्शन पर काम कर रही है।
मंगलवार को राज्य कमेटी की बैठक हुई जिसमें इस गलती को दुरुस्त करने का फैसला लिया गया। इसलिए स्वाभाविक रूप से केरल इकाई जेडीएस का नाम खत्म करने जा रही है। हमने अपने कुछ नेताओं को एक नई पार्टी के नाम से रजिस्ट्रेशन कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। उसके बाद केरल इकाई को उसी में शामिल कर देंगे।
केरल इकाई का अलग से अपनी पहचान बनाने के प्रयास की प्रक्रिया सितंबर 2023 में ही शुरू हो गयी थी जब एचडी देवगौड़ा और उनके बेटों ने एनडीए में शामिल होने का फैसला किया था। लेकिन यह प्रक्रिया तब और तेज हो गयी जब गौड़ा के बेटे एचडी कुमास्वामी भारी उद्योग मंत्री के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के सदस्य बन गए।
(जनचौक की रिपोर्ट।)
+ There are no comments
Add yours