पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ प्रदर्शन करते कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू समेत दर्जनों कार्यकर्ता गिरफ्तार

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली। डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सूबे के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी को एक बस में भरकर लखनऊ पुलिस थाने ले गयी है।

ये सभी कार्यकर्ता कांग्रेस द्वारा घोषित विरोध दिवस के मौके पर सड़कों पर उतरे थे। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में प्ले कार्ड ले रखे थे। और ये सभी सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। प्रदेश अध्यक्ष लल्लू ने कहा कि एक ऐसे मौके पर जब जनता को रोटी के लाले पड़े हैं तब सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर रही है। जिसका नतीजा यह होगा कि जरूरी सामानों के दाम बढ़ जाएंगे और फिर उसका आखिरी खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ेगा। 

उधर बिहार में आरजेडी के कार्यकर्ता भी आज तेल की कीमतों की वृद्धि में सड़कों पर उतरे। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गयी। पार्टी नेता तेज प्रताप यादव भी इसमें शामिल हुए।

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author