प्रीति धारावत की सांस्थानिक हत्या के खिलाफ हिंदी विश्वविद्यालय में प्रतिरोध सभा, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

Estimated read time 1 min read

काकतीय मेडिकल कॉलेज वारंगल की पीजी प्रथम वर्ष की छात्रा डॉ प्रीति धारावत ने रविवार शाम हैदराबाद के निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (NIMS) में दम तोड़ दिया। आदिवासी समाज से आने वाली डॉ प्रीति धारावत पिछले पांच दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद अंततः जिंदगी से हिम्मत हार गईं।

डॉ प्रीति की सांस्थानिक हत्या के खिलाफ महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के छात्रों व शोधार्थियों ने “सम्यक विद्यार्थी आन्दोलन” के बैनर तले प्रतिरोध सभा का आयोजन किया। प्रतिरोध सभा में वक्ताओं ने डॉ प्रीति पर होने वाले मानसिक और जातीय शोषण को उनकी आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले तत्व के रूप में परिभाषित किया।

हिंदी विश्वविद्यालय में प्रतिरोध सभा

वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के आरोपित संस्थानों में लगातार आत्महत्याओं के लिए जिम्मेदार प्रशासन पर कोई कार्रवाई न होने के कारण जातिगत भेदभाव, मानसिक प्रताड़ना द्वारा कमजोर वर्ग से आने वाले छात्रों को मरने या संस्थानों द्वारा मारे जाने की घटनाएं आम होती जा रही हैं।

पिछले दिनों आईआईटी मुम्बई व मद्रास सहित अन्य संस्थानों में भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जिन्हें तत्काल नियंत्रित करने के साथ दोषियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की जरूरत है। जिससे एक नज़ीर पेश हो सके।

डॉ. प्रीति धारावत को श्रद्धांजलि

कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के समता भवन परिसर में स्थापित डॉ बाबासाहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष ‘सम्यक विद्यार्थी आंदोलन’ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रजनीश कुमार अंबेडकर ने कहा की हमें बाबा साहब द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए अपने अधिकारों के लिए लड़ना पड़ेगा।

रजनीश ने कहा कि हमें लगातार एकजुट होकर अपने शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है। जिससे हम अपने लोगों को सुरक्षित रख सकें और उनके शोषण पर विराम लगाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जा सके।

डॉ. प्रीति धारावत को श्रद्धांजलि

सम्यक विद्यार्थी आन्दोलन के संयोजक निरंजन कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि उच्च शिक्षा में आने पर भी एक आदिवासी समाज से आने वाली छात्रा के लिए अगर किसी कैम्पस में इस तरह की घटनाएं हो रही है तो यह अत्यंत दुःखद है। हमें बिना किसी डर के मजबूती से विरोध दर्ज करने की आवश्यकता है। उन्होंने दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज के लोगों को एकजुटता के साथ विरोध करने का आव्हान किया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं व शोधार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता निरंजन कुमार, संचालन महेश दुर्गम तथा धन्यवाद ज्ञापन फिरोज नंदा द्वारा किया गया।

(विज्ञप्ति पर आधारित)

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author