बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिले कॉ. दीपंकर, किया उच्चस्तरीय जांच की मांग का समर्थन

Estimated read time 1 min read

पटना। माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने बीपीएससी पीटी (बिहार लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा) की उच्चस्तरीय जांच की मांग का समर्थन करते हुए आज पटना के गर्दनीबाग में आंदोलन रत अभ्यर्थियों से मुलाकात करने पहुंचे।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों का कहना है कि बीपीएससी पीटी की परीक्षा में गड़बड़ियां और भ्रष्टाचार हुआ है, जिससे उनके भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। वे इस बात की मांग कर रहे हैं कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि बिहार की शिक्षा और परीक्षा प्रणाली में एक माफियातंत्र स्थापित हो चुका है, जो छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। इस तंत्र को समाप्त करना आवश्यक है, ताकि परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके।

का. दीपंकर भट्टाचार्य ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मुद्दे पर गंभीर कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आंदोलनकारियों के प्रति दमनात्मक रवैया घोर तानाशाही है, जिसे बिहार के छात्र-युवा किसी भी हाल में सहन नहीं करेंगे।

आंदोलन कर रहे छात्रों और अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा दमन किया जा रहा है, जिससे यह साबित होता है कि सरकार आंदोलनकारियों की बातों को अनदेखा कर रही है।

इस दौरान पार्टी के विधायक का. संदीप सौरभ और आइसा-आरवाइए के साथी भी मौजूद थे, जिन्होंने आंदोलन को समर्थन दिया।

(प्रेस विज्ञप्ति)

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author