तमिलनाडु में 4 करोड़ रुपये कैश के साथ एक बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार

नई दिल्ली। तमिलनाडु में बीजेपी के एक कार्यकर्ता को 4 करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है। घटना तांबरम रेलवे स्टेशन की है। खबर के मुताबिक 6 बैग में तीन लोग 4 करोड़ रुपये लेकर जा रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें देख लिया और सभी को कैश के साथ हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए तीनों में से एक बीजेपी का कार्यकर्ता है। जबकि सतीश नाम का एक दूसरा शख्स एक होटल का प्रबंधक और उसका भाई नवीन तथा एक ड्राइवर पेरूमल शामिल हैं।

खबरों के मुताबिक, निजी होटल का मालिक सतीश ने थिरुनेलवेली से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी नैयिनार नागेंद्रन के लिए काम करने की बात कबूल की है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है। यह कैश कहां ले जाया जा रहा है। कहां इस्तेमाल करना है। फिलहाल इसकी जांच चल रही है।

तमिलनाडु की 39 सीटों के लिए पहले चरण (19 अप्रैल) में तिरुवल्लूर, चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरूम्बुदूर समेत अन्य जगहों पर पर वोटिंग होगी।

More From Author

वकील आम आदमी नहीं अदालत के अधिकारी हैं: सीजेआई चंद्रचूड़

वोडाफोन-आइडिया के बेलआउट से दो महीने पहले आदित्य बिड़ला समूह ने बीजेपी को दिया था 100 करोड़ का डोनेशन

Leave a Reply