नई दिल्ली। कोविड वैक्सीन दिए जाने के बाद एम्स के एक सिक्योरिटी गार्ड को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है। 22 वर्षीय इस सिक्योरिटी गार्ड को वैक्सीन लेने के आधे घंटे बाद ही अचानक एलर्जिक रिएक्शन हो गया और नतीजे के तौर पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
बताया जा रहा है कि गार्ड को वैक्सीन दिए जाने के बाद पहले सिर में दर्द हुआ, फिर उसकी त्वचा में चकत्ते पड़ गए और सांस लेने में परेशानी शुरू हो गयी। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक हालांकि वह अभी भी आईसीयू में है लेकिन उसकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है।
डॉक्टरों का कहना है कि वैक्सीन लेने के आधे घंटे बाद ही उसकी स्थिति खराब होने लगी थी। क्योंकि यह केस संवेदनशील था लिहाजा उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गाइडलाइन के मुताबिक इसे गंभीर केस के तौर पर दर्ज किया गया है।
एम्स के निदेशक डॉ. रंदीप गुलेरिया ने बताया कि “उसे तत्काल उचित इलाज देने के साथ ही मैनेज किया गया और उसकी हालत में सुधार है। वह स्थिर है। एहतियातन उसे अस्पताल में आब्जर्वेशन के लिहाज से भर्ती कराया गया था। और उसकी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।”
हालांकि शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ब्रीफिंग में कहा गया था कि देश में वैक्सीनेशन के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई केस सामने नहीं आया है। लेकिन सच्चाई यह है कि दिल्ली में विपरीत घटनाओं की इस तरह की 52 रिपोर्ट आयी हैं।
इसके अलावा एनडीएमसी चरक पालिका में भी एक हेल्थकेयर स्टाफ को दिक्कत हुई और उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली में पहले दिन 11 जिलों में 8117 हेल्थ वर्करों के टीकाकरण का लक्ष्य बनाया गया था जिसमें केवल 4319 का ही टीकाकरण हो पाया।
+ There are no comments
Add yours