कोविड-19 में अनाथ हुये बच्चों की बेहतर परवरिश के लिये केरल सरकार एक पैकेज लेकर आयी है जिसके तहत 3 लाख रुपये की तत्काल सहायता और बालिग होने तक हर महीने 2000 रुपये मासिक सहायता राशि केरल सरकार देगी। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट करके इस आशय की जानकारी साझा की है।
केरल सरकार ने कोविड-19 में अपने मां बाप खोने वाले बच्चों को आर्थिक सहायता करने की घोषणा की है। पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली केरल सरकार ने कोविड में अनाथ हुये बच्चों को 3 लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता देगी। इसके साथ ही बच्चे के बालिग होने तक हर महीने 2000 रुपये मासिक सहायता राशि भी देगी। इसके अलावा केरल सरकार ऐसे बच्चों की स्नातक तक की पूरी पढ़ाई का खर्च वहन करेगी।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट करके कहा है कि “हम उन बच्चों के लिए एक विशेष पैकेज प्रदान करेंगे जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है। ₹3,00,000 को तत्काल राहत के रूप में दिया जाएगा और ₹2,000 की मासिक राशि उनके 18वें जन्मदिन तक जारी की जाएगी। केरल सरकार ग्रेजुएशन तक शैक्षिक खर्चों को कवर करेगा”।
+ There are no comments
Add yours