एमपी और छत्तीसगढ़ में जीत निश्चित, तेलंगाना में बड़ी संभावना और राजस्थान में मुकाबला कड़ा: राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत का भरोसा जताया है। रविवार को गुवाहाटी में आयोजित एक टॉक शो में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस निश्चित तौर पर जीतने जा रही है। तेलंगाना भी शायद जीत रही है। और राजस्थान में बिल्कुल नजदीकी का मुकाबला होगा। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में पार्टी विजेता बनकर उभरेगी।

इस मौके पर गांधी ने लोकसभा के भीतर रमेश बिधूड़ी के बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक व्यवहार पर भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि  बीजेपी जाति जनगणना से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की टैक्टिस का इस्तेमाल करती है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से एकजुट है और एक साथ काम कर रहा है और 2024 के चुनावों में बीजेपी को अचरज भरे नतीजों का सामना करना पड़ सकता है।

राहुल गांधी गुवाहाटी में प्रतिदिन मीडिया नेटवर्क की ओर से आयोजित एक कन्क्लेव में बोल रहे थे। एंकर ने जब उनसे वन नेशन, वन इलेक्शन पर सवाल पूछा तो उनका कहना था कि इसको लोगों का ध्यान मुद्दों से भटकाने के लिए लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की ध्यान भटकाने वाली रणनीतियों में से एक है।

उन्होंने कहा कि भारत में मुख्य मुद्दा धन का केंद्रीकरण, संपत्ति में भीषण असमानता, बेहिसाब बेरोजगारी, निचली जातियों ओबीसी और आदिवासियों के प्रति अन्याय और बढ़ती कीमतें हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी इन सवालों का जवाब नहीं दे सकती है इसलिए वह सोचती है कि बिधूड़ी को एक बयान देना चाहिए, आइए बैठते हैं और चुनावों को एक साथ करने पर विचार करते हैं, आइये इंडिया का नाम बदलते हैं। यह सब कुछ भटकाने की कोशिश है। हम इसे जानते हैं और समझते हैं। और हम उनको ऐसा करने में सफल नहीं होने देंगे।

उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि यह सोचना कि आने वाले चुनाव में उनकी पार्टी किसी राज्य में नहीं जीतेगी। इसका कोई सवाल ही नहीं उठता है।

गौरतलब है कि आने वाले दिनों में देश के पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होने हैं।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक से कांग्रेस ने एक बहुत जरूरी शिक्षा हासिल की है। वह यह कि बीजेपी मुद्दे को भटकाने से जीतती है। और हम लोगों को अपना नरेटिव नहीं बनाने देती। इसलिए हमने अपना चुनाव अपने पार्टी नरेटिव को बनाते हुए लड़ा।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आप जो आज देख रहे हैं ये सज्जन बिधूड़ी और उसके तुरंत बाद निशिकांत दुबे यह सब कुछ बीजेपी जाति जनगणना से ध्यान भटकाने के लिए कर रही है। क्योंकि वो जानते हैं कि जाति जनगणना एक बुनियादी बात है जिसे भारत के लोग चाहते हैं। लेकिन बीजेपी इस पर बातचीत नहीं करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि हमेशा जब हम इस मुद्दे को टेबल पर लाते हैं तो भटकाने के लिए वो इसी तरह के मुद्दों को सामने कर देते हैं। लेकिन अब हम यह जान गए हैं कि इससे कैसे डील किया जाए।

कर्नाटक में हमने जो किया वह यह कि राज्य को एक साफ विजन दिया। यह सामाजिक सुरक्षा का एक प्रोग्राम है जिसे हम आपके लिए स्थापित करने जा रहे हैं और उसके बाद हमने नरेटिव को कंट्रोल कर लिया।

गांधी ने कहा कि अगर आप तेलंगाना के चुनाव को देखिए हम नरेटिव को कंट्रोल कर रहे हैं। बीजेपी किसी नरेटिव में ही नहीं है। वह गयी। बीजेपी बिल्कुल ध्वस्त हो गयी है और तेलंगाना में यह खत्म हो गयी है।

उन्होंने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनावों में भी नरेटिव पर कांग्रेस के नियंत्रण का दावा किया। उन्होंने कहा कि अगर आप राजस्थान के लोगों से बात करिए एंटी इंकंबेंसी के लिहाज से क्या मुद्दा है तो लोग आपके बताएंगे की वो सरकार को पसंद करते हैं।

हम एक ऐसी स्थिति में काम कर रहे हैं जिसमें बीजेपी पूरी मीडिया को कंट्रोल कर रही है। ऐसा मत सोचिए कि विपक्ष के पास चीजों को आत्मसात करने की क्षमता नहीं है। भारत में जनसंख्या के लिहाज से हमारी 60 फीसदी मौजूदगी है। बीजेपी को 2024 में एक अचरज भरे फैसले का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने अपनी लद्दाख यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वह लगातार अपनी भारत जोड़ो यात्रा का सिलसिला जारी रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी के भारत में पूरे संचार तंत्र के ढांचे पर बीजेपी ने इस तरह से कब्जा कर रखा है कि व्यवहारिक रूप से उसके जरिये लोगों से बात कर पाना अब असंभव है। 

यह बिल्कुल साफ है कि मेरा यूट्यूब चैनल, मेरा ट्विटर सब कुछ दबा दिया गया है। यात्रा हम लोगों के लिए बहुत जरूरी हो गयी थी। विपक्ष क्या कहता है कि यह मायने नहीं रखता है। वह राष्ट्रीय मीडिया द्वारा बिल्कुल विकृत रूप में पेश किया जाता है।

इसकी सबसे बड़ी सीख यह थी कि संचार का पुराना साधन जिसमें लोगों के पास जाना और उनसे मिलना जिसे आधुनिक काल में महात्मा गांधी ने इस्तेमाल किया था और दूसरों ने पुराने समय में किया, वह सबसे बेहतर है।

इसमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि बीजेपी ने कितनी ऊर्जा लगाई और मीडिया ने उसे कितना विकृत किया। यह सब कुछ काम नहीं करता है। क्योंकि वहां सीधा संवाद होता है। बीजेपी मीडिया द्वारा बतायी गयी प्रत्येक कहानी के जवाब में हजारों वीडियो सामने आ जाते हैं। यह एक तरह से बिल्कुल मास मीडिया का रिवर्स कैप्चर है।

यह केवल भारत की समस्या नहीं है बल्कि पूरी दुनिया इसका सामना कर रही है।

उन्होंने कहा कि मेरे लिए खुद से सीखना सबसे अच्छा तरीका है। जहां तक आप सोचते हैं वहीं तक आप सीमित हो जाते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि आपकी कोई सीमा नहीं है। आपकी सीमा आपकी कल्पना से भी परे है।

More From Author

दलित आदिवासी शक्ति अधिकार मंच (DASAM) ने जीवन और सम्मान के अधिकार का प्रश्न उठाया

दिवस विशेष 24 सितंबर पूना पैकट: एक पुनर्मूल्यांकन

Leave a Reply