कनाडा संबंधी अमित शाह के मामले पर अमेरिका ने जताई चिंता

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मामले में कनाडा का आरोप चिंता पैदा करने वाला है ऐसा अमेरिका ने बुधवार को कहा है। इसके साथ ही उसने यह भी कहा है कि इस मुद्दे पर वह ओटावा के साथ लगातार संपर्क में रहेगा।

अपने नियमित प्रेस कांफ्रेंस में अमेरिकी सरकारी प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने पत्रकारों को बताया कि कनाडा द्वारा लगाया आरोप बेहद चिंताजनक है और इन आरोपों के सिलसिले में हम लगातार कनाडा सरकार के संपर्क में रहेंगे।

गौरतलब है कि कनाडा के विदेश उप मंत्री डेविड मोर्रिसन और राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार नैथली डौरिन ने कनाडाई संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के सामने वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में प्रकाशित खबर की पुष्टि की है। जिसमें कनाडा में रहने वाले सिख अलगाववादियों को निशाना बनाने के लिए भारत सरकार के एक उच्च अधिकारी के शामिल होने की बात कही गयी थी।

एक सवाल के जवाब में वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार को मोर्रिसन ने गृहमंत्री शाह के नाम की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि पत्रकार ने मुझे फोन किया था और पूछा था कि क्या यह वही शख्स है। मैंने पुष्टि की कि हां यह वही शख्स है।  

More From Author

नागरिक समाज चुनाव परिणाम को परखे और चुनौती स्वीकार करे

झारखंड चुनाव : चुनाव आयोग ने देवघर के एसपी को हटाया, बढ़ा विवाद

Leave a Reply