इंदौर। देश में असहमति की आवाजों को कुचला जा रहा है। इसके विरोध में इंदौर के विभिन्न जन संगठनों ने कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कलाकारों, समाचार चैनलों पर दमन की कार्यवाही की जा रही है। उनकी आवाज को दबाने के प्रयास हो रहे हैं। लोक गायिका नेहा राठौर पर प्रकरण दर्ज किया गया है। समाचार चैनल 4 पीएम को बिना कोई कारण बताए बंद कर दिया गया है।
सरकार संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति के अधिकार को समाप्त कर रही है। सरकार के इन प्रयासों की निंदा करते हुए हम इनका विरोध करते हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि नेहा राठौर पर दर्ज एफआईआर वापस ली जाए। 4 पीएम चैनल को स्वतंत्रता पूर्वक कार्य करने दिया जाए।
इस अवसर पर AEOYO के प्रमोद नामदेव, सुमित सोलंकी, समाजवादी विचार केंद्र के रामस्वरूप मंत्री, श्रम संगठन एटक के रुद्रपाल यादव, सिलिकोसिस संगठन के राकेश कुमार, अखिल भारतीय शांति एवं एक जुटता संगठन (एप्सो) के विवेक मेहता, भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के विजय दलाल, पिंकल, विशाल पारखे, प्रगतिशील लेखक संघ के जावेद आलम, हरनाम सिंह, संगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राहुल निहोरे आदि उपस्थित थे।
(प्रेस विज्ञप्ति।)
+ There are no comments
Add yours