रुद्राक्ष माला पहनने पर भगवा गैंग द्वारा मुस्लिम युवक की पिटाई

Estimated read time 1 min read

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते दिन फ़ैज़ ख़ान नामक एक सैलून वर्कर की सिर्फ़ इसलिए पिटाई की गई क्योंकि वह रुद्राक्ष की माला पहनता है। रुद्राक्ष माला कौन पहनेगा कौन नहीं क्या अब ये भी ये भगवा गुंडे तय करेंगे? पिटाई करने वाले मेरठ भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बताये जा रहे हैं।
इस मामले में मेरठ पुलिस के पास सिर्फ़ एक लाइन का जवाब है कि – उक्त प्रकरण में थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी है।’
इसके आगे या इससे अधिक कोई जानकारी मेरठ पुलिस की ओर से नहीं दी गई है।

https://twitter.com/meerutpolice/status/1373513154206990339?s=19

इस प्रकरण में मेरठ पुलिस से पूरी डिटेल पूछने के बावजूद मेरठ पुलिस द्वारा कोई जानकारी नहीं प्रदान की गई।

फ़ैज़ ख़ान के वीडियो को सोशल मीडिया पर कई हस्तियों ने पोस्ट और रिट्वीट किया है। इनमें कांग्रेस नेता अल्का लांबा, ओम थानवी, शैंकी वर्मा प्रसपा नेता, सोशलिस्ट मोहम्मद आसिफ ख़ान शामिल हैं।

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author