उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते दिन फ़ैज़ ख़ान नामक एक सैलून वर्कर की सिर्फ़ इसलिए पिटाई की गई क्योंकि वह रुद्राक्ष की माला पहनता है। रुद्राक्ष माला कौन पहनेगा कौन नहीं क्या अब ये भी ये भगवा गुंडे तय करेंगे? पिटाई करने वाले मेरठ भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बताये जा रहे हैं।
इस मामले में मेरठ पुलिस के पास सिर्फ़ एक लाइन का जवाब है कि – उक्त प्रकरण में थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी है।’
इसके आगे या इससे अधिक कोई जानकारी मेरठ पुलिस की ओर से नहीं दी गई है।
इस प्रकरण में मेरठ पुलिस से पूरी डिटेल पूछने के बावजूद मेरठ पुलिस द्वारा कोई जानकारी नहीं प्रदान की गई।
फ़ैज़ ख़ान के वीडियो को सोशल मीडिया पर कई हस्तियों ने पोस्ट और रिट्वीट किया है। इनमें कांग्रेस नेता अल्का लांबा, ओम थानवी, शैंकी वर्मा प्रसपा नेता, सोशलिस्ट मोहम्मद आसिफ ख़ान शामिल हैं।
+ There are no comments
Add yours