anshu malviya

कवि और सामाजिक कार्यकर्ता अंशु मालवीय पर हमला

नई दिल्ली। कवि-समाजसेवी अंशु मालवीय पर कल देर रात 11 बजे हमला हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन आधा दर्जन बदमाशों ने एकाएक उन पर हमला बोल दिया। गुंडों ने उनको काफी मारा पीटा। इस हमले में उनको अंदरूनी चोटें आयी हैं। बताया जा रहा है कि बदमाश उनका मोबाइल और नकदी लूट ले गए।

अविनाश मिश्र ने अपनी फेसबुक वाल पर लिखा है कि ‘ यही है’, यही है ….कह रहे थे बदमाश। आखिरी रिपोर्ट मिलने तक एडवोकेट केके राय के साथ लोग थाने में एफआईआर दर्ज़ कराने के लिये बैठे हुए थे। अविनाश ने लिखा है कि शिवकुटी थाने की पुलिस एफआईआर दर्ज करने से हीलाहवाली कर रही है।

यह मामला सिर्फ लूट और छिनैती का है या फिर इससे आगे इसका कोई राजनीतिक निहितार्थ है। इसके बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल सका है। लेकिन पुलिस जिस तरह से एफआईआर दर्ज करने के लिए तैयार नहीं है उससे इसके कई दूसरी तरह के भी कयास लगाए जा रहे हैं।

https://www.facebook.com/dheeresh.saini/posts/2790272261038605

More From Author

Pratap Singh Bajwa

पंजाब कांग्रेस में जबर्दस्त घमासान, अमरिंदर-बाजवा आमने-सामने

azad

बेढंगी और ऊटपटांग शर्तों के साथ आजाद को मिली जमानत

Leave a Reply