नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर सरकार ने फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध- प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे शिया मुसलमानों पर सख्ती बढ़ा दी है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को सख्त रुख अपनाते हुए एक वरिष्ठ नेता और एक इमामबाड़ा को बंद कर दिया और इमामबाड़ा के बाहर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया।
जम्मू-कश्मीर सरकार को इस बात की आशंका थी कि गाजा पर इजराइल की बमबारी के खिलाफ यहां विरोध-प्रदर्शन किए जाएंगे इसलिए सरकार ने लगातार दूसरे सप्ताह भी श्रीनगर में कश्मीर की मुख्य जामिया मस्जिद में शुक्रवार की सामूहिक प्रार्थना पर भी रोक लगा दी।
प्रमुख शिया नेता आगा सैयद मोहम्मद हादी ने कहा कि उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया। इसके अलावा श्रीनगर के बेमिना में इमाम बारगाह अयातुल्ला यूसुफ को भी बंद कर दिया गया। यही वो जगह है जहां मोहम्मद हादी लोगों को संबोधित करने वाले थे। उन्होंने अपने घर के बाहर सुरक्षा बलों की तैनाती और बडगाम इमामबाड़ा पर ताला लगाने की तस्वीरें पोस्ट की हैं।
विरोध-प्रदर्शन को रोकने के लिए बडगाम में एक अन्य इमामबाड़ा के बाहर भी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। हालांकि लोगों को वहां शुक्रवार की नमाज अदा करने की अनुमति दी गई थी।
श्रीनगर की केंद्रीय जामिया मस्जिद में मस्जिद की प्रबंध संस्था अंजुमन औकाफ ने कहा कि पुलिस ने उसके प्रवेश द्वार बंद कर दिए हैं और उन्हें शुक्रवार की नमाज के लिए फिर से खोलने से रोक दिया है। अंजुमन ने कहा कि कश्मीर के प्रमुख मौलवी मीरवाइज उमर फारूक, जो हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के उदारवादी धड़े के प्रमुख भी हैं, शुक्रवार को अपने घर में नजरबंद रहे। अंजुमन ने कहा कि उन्हें 15 अक्टूबर को फिर से नजरबंद कर दिया गया।
चार साल की नजरबंदी के बाद मीरवाइज को हाल ही में जामिया में प्रार्थना में शामिल होने की अनुमति दी गई थी। मीरवाइज के हवाले से अंजुमन ने बयान में कहा है कि, “ऐसे उपाय अधिकारियों की ओर से किए गए सामान्य हालातों के दावे को झुठलाते हैं।”
इसी बीच जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती फिलिस्तीन के समर्थन में कल सड़कों पर उतरीं और जमकर नारे लगाए। उनके साथ उनके समर्थकों का भारी हुजूम था। उन्होंने कहा कि इजराइल जो फिलिस्तीन के साथ कर रहा है उसके परिणाम बहुत खतरनाक हो सकते हैं। महबूबा मुफ्ती ने पार्टी हेडक्वार्टर से प्रदर्शन मार्च निकाला और फिलिस्तीन को खाली करो के नारे लगाए।
उन्होंने एक्स पर विरोध-प्रदर्शन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि “हमारे फिलिस्तीनी भाइयों का कत्लेआम जारी है जबकि दुनिया दूसरी तरफ देख रही है #FreePalestine_Now”
(‘द टेलिग्राफ’ में प्रकाशित खबर पर आधारित।)
+ There are no comments
Add yours