स्विस बैंक में जमा भारतीयों के धन में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी

स्विस बैंक में भारतीयों के पैसों की मात्रा में पिछले 13 सालों में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है। बताया जा रहा है कि 2019 में 7200 करोड़ रुपये थे। 2020 में वह 20706 करोड़ रुपये बढ़ा है। यह बात इसलिए दिलचस्प हो जाती है क्योंकि मौजूदा मोदी सरकार विदेशों से काला धन वापस लाने के वायदे के साथ आयी थी। लेकिन अब उसी के शासन में विदेशी बैंकों में काले धन की मात्रा बढ़ रही है। इसके साथ ही सवाल यह भी उठ रहा है कि जब देश में लोगों की आर्थिक हालत पतली है और लोग भूखे मर रहे हैं तब कैसे विदेशी बैंकों में भारतीयोें के धन की बढ़ोत्तरी हो रही है।

More From Author

कांग्रेस ने सरकार से पूछा- कैसे हुई स्विस बैंक में भारतीयों के कालेधन में तीन गुना की बढ़ोत्तरी

कॉर्पोरेट के हित में उजाड़े जा रहे हैं खोरी गांव से मजदूरों के 10 हजार घर

Leave a Reply