अर्णब प्रकरण पर सत्ता को सांप सूंघ गया है। सत्ता के खेमे से न कोई बोलने के लिए तैयार है न ही इसका उसे कोई जवाब सूझ रहा है। इस बीच कांग्रेस ने हमला तेज कर दिया है। कल पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तो यहां तक कह दिया कि पीएम हों या फिर एनएसए जिसने भी अर्णब को बालाकोट ऑपरेशन की जानकारी दी है उसकी जगह जेल में है। और आज नहीं तो कल उसे जाना ही पड़ेगा। पार्टी ने आज फिर अपने वरिष्ठ नेताओं को उतार दिया। जिसमें पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, सुशील कुमार शिंदे और प्रवक्ता पवन खेड़ा शामिल थे। इन सभी ने एक सुर में सैन्य आपरेशन संबंधी गोपनीय जानकारी के लीक होने की घटना को देशद्रोह करार दिया। और मामले की तत्काल जांच की मांग की। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में अर्णब का जो चरित्र उभर कर सामने आया है कार्टूनिस्ट तन्मय त्यागी ने आज उसी पर अपनी कूची चलायी है। पेश है तन्मय का एक और मारक तीर।

+ There are no comments
Add yours