G-20: पीएम मोदी समेत विश्व नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, बाइडेन वियतनाम रवाना

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन के तीसरे दिन रविवार 10 सितंबर को पीएम मोदी और विश्व के सभी नेताओं ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी नेताओं ने महात्मा गांधी के स्मारक पर पुष्प चढ़ाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजघाट पर जी-20 नेताओं की अगवानी की। उन्होंने जी-20 नेताओं को ‘अंगवस्त्रम’ पहनाकर उनका स्वागत किया।

इस दौरान, पृष्ठभूमि में ‘साबरमती आश्रम’ का चित्र दिखाई दिया, जो 1917 से 1930 तक महात्मा गांधी का निवास स्थान था और जिसने स्वतंत्रता संग्राम के मुख्य केंद्रों में से एक के रूप में काम किया। इस दौरान, मोदी और ऋषि सुनक सहित कुछ नेता नंगे पैर चलते नजर आए, जबकि अन्य को राजघाट पर आगंतुकों को प्रदान किए गए सफेद जूते पहने देखा गया।

इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर कहा कि “प्रतिष्ठित राजघाट पर, जी-20 परिवार ने शांति, सेवा, करुणा और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। जैसे-जैसे विविध राष्ट्र एकजुट हो रहे हैं, गांधी जी के शाश्वत आदर्श सामंजस्यपूर्ण, समावेशी और समृद्ध वैश्विक भविष्य के लिए हमारी सामूहिक दृष्टि का मार्गदर्शन करते हैं।”

वहीं, राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन वियतनाम रवाना हो गए। इस बीच, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने नई दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत-मध्य पूर्व-यूरोप मेगा आर्थिक गलियारे की शुरुआत की घोषणा की। इस पहल में भारत, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, यूरोपीय संघ, फ्रांस, इटली, जर्मनी और अमेरिका शामिल हैं।

(जनचौक की रिपोर्ट।)

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author