“ये देखो मोदी सरकार का खेल, महंगी रोटी महंगा तेल”
“ये देखो मोदी सरकार का खेल, खा गयी रोजगार पी गयी तेल”,
“डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दाम आधे करो”
“खाद बीज कीटनाशक दवा के दाम घटाओ”
“खेती के तीन काले कानून रद्द करो”
“एमएसपी का क़ानून बनाओ”
उपरोक्त नारों के साथ ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों ने डीजल पेट्रोल व रसोई गैस में लगातार बढ़ते मूल्यों के विरोध में प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा के आवाह्न पर ग़ाज़ीपुर बार्डर पर किसानो ने झण्डे, बैनर व स्लोगन युक्त तख्तियों व गैस सिलेंडरों को दिल्ली मेरठ हाइवे पर रखकर तथा टैक्टरो व गाड़ियों खडा करके प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान हाइवे पर आते जाते वाहन अपनी गति को धीमी कर गाड़ी का हॉर्न बजाकर किसानो को अपना समर्थन देकर आगे बढ़ते रहे।
अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष धर्म पाल सिंह ने कहा कि-“भाजपा सरकार डीजल पेट्रोल रसोई गैस के लगातार दाम बढाकर देश की जनता पर बोझ बढ़ा रही है बड़े पूँजीपतियों को छूट दे रही है।
मोदी सरकार कृषि के तीन क़ानून लाकर खेती व मण्डी विदेशी कंपनियों को सौंपना चाहती है। किसानो की खेती को बर्बाद कर देश के किसानो को उजाड़ना चाहती है।
+ There are no comments
Add yours