नरेंद्र तोमर के घोटालों का वीडियो दर वीडियो, लेकिन नहीं टूट रही पीएम मोदी की चुप्पी

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दिमनी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को राज्य के मौजूदा राजनीतिक संकट से उबरने में मदद की आशा कर रही थी। क्योंकि संघ पृष्ठभूमि के इस नेता का ग्वालियर-चंबल संभाग में मजबूत जनाधार के साथ ही राज्य भर में कार्यकर्ताओं के बीच अच्छी पैठ है। लेकिन नरेंद्र तोमर पार्टी की मदद करने की जगह उसे गंभीर संकट में डाल दिया है। कुछ दिन पहले नरेंद्र तोमर के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पैसे के लेनदेन की बात हो रही है। लेकिन अब तक एक-एक करके तीन वीडियो सामने आए हैं, जिसके बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में तूफान आ गया है।

नरेंद्र तोमर के बेटे की अब तक तीन वीडियो सामने आए हैं। जहां दो वीडियो में कथित तौर पर तोमर के बेटे देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर को दिखाया गया है, वहीं मंगलवार को आए तीसरे वीडियो में एक शख्स ने दावा किया कि वह कनाडा निवासी जगमनदीप सिंह हैं, जो देवेन्द्र से बात कर रहा है।

पहले वीडियो में देवेंद्र तोमर उर्फ राजू तोमर से कोई व्यक्ति 100 देने की बात कर रहा है। दूसरे वीडियो में देवेंद्र तोमर उसी शख्स से बात करते दिख रहे हैं। वह मंथली पेमेंट की बात कहता हुआ सुनाई पड़ रहा है। मंथली पेमेंट 50 करोड़, 100 करोड़ या 500 करोड़….या इससे ज्यादा…वीडियो में नजर आ रहा है कि देवेंद्र तोमर कह रहे हैं कि वह पहले महीने कितना पेमेंट करेगा। इसका जवाब मिलता है- करीब 250 करोड़…

मंगलवार को तीसरा वीडियो सामने आया है, इसमें एक व्यक्ति बड़ा दावा करता नजर आ रहा है। वह खुद को एबॉट्सफोर्ड, कनाडा का निवासी बता रहा है। वह दावा कर रहा है कि दो वीडियो जो पहले जारी किये गये हैं, उसमें उसकी आवाज है। तीसरे वीडियो में व्यक्ति कह रहा है कि उसकी और देवेंद्र तोमर की बातचीत हुई है जो पहले वीडियो जारी हुई है उसमें..वह आगे कह रहा है कि यह केवल 500 करोड़ का लेन-देन नहीं है बल्कि 10,000 करोड़ रुपये के लेन-देन का मामला है। इन पैसों का उपयोग कनाडा में 100 एकड़ जमीन खरीदने और कैनबिस (गांजा) की खेती के लिए करने को कहा गया था।

तीसरा वीडियो आने के बाद कांग्रेस भाजपा और पीएम मोदी पर हमलावर हो गयी है। वहीं भाजपा और नरेंद्र सिंह तोमर वीडियो को फेक बता रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि अभी तक वीडियो की जांच नहीं हुई है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि “केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे के पैसे की हेराफेरी का जो नया वीडियो वायरल हो रहा है उसमें अब एक आदमी सामने आकर कह रहा है कि मामला 10,000 करोड़, ड्रग्स, बेनामी संपत्ति, मनी लॉड्रिंग का है। अपना नंबर पता देकर साक्ष्य देने को तैयार है। देवेंद्र तोमर के बारे में आदमी कह रहा है लेनदेन कैश में होता था, मनिंदर सिरसा ने गुरुद्वारे जैसे पवित्र संस्थान का दुरुपयोग कर पैसा ट्रांसफ़र किया। इस मामले में इतने सारे सबूतों के बाद भी CBI, ED, Narcotics Control Bureau कहां हैं?”

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह बात साफ हो गयी है कि नरेंद्र तोमर के भ्रष्टाचार को मोदी और शाह खुद संरक्षण दे रहे हैं।

मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी और एक्स पर किए पोस्ट में कहा कि “यह चुनाव के समय विपक्ष द्वारा जनता को गुमराह करने के उद्देश्य से की जा रही एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है… मैं सीएफएसएल एजेंसियों से इस वीडियो की जांच करने की मांग करता हूं, ताकि सच्चाई सामने आ सके और साजिश का खुलासा हो सके।”

वहीं हॉकी इंडिया के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और एसोसिएशन ऑफ मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रहे देवेंद्र तोमर ने वीडियो को फर्जी बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

कांग्रेस द्वारा जारी किए गए वीडियो में, कनाडा निवासी जगमनदीप खुद को ब्लूबेरी और मारिजुआना किसान बताया है और दावा किया कि वह भाजपा नेता और अकाली दल दिल्ली के पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा को “नकद देता था”। जगमनदीप कहते हैं, “मनजिंदर सिंह सिरसा नकदी लेता था और उसे वायर ट्रांसफर के जरिए मंत्री के बेटे तक पहुंचाता था।” उन्होंने कहा, “यह 500 करोड़ रुपये का मामला नहीं है। यह कुल 10,000 करोड़ रुपये का मामला है।”

(जनचौक की रिपोर्ट।)

More From Author

फिलिस्तीनियों का क्रूर नरसंहार क्या अरब राष्ट्रवाद के उभार के तीसरे दौर का गवाह बनेगा?

साइप्रस क्यों है भारतीयों की पहली पसंद?

Leave a Reply