छात्र वीजा के बहाने रूस-यूक्रेन युद्ध में भारतीय युवकों को झोंक रहा था बीजेपी पार्षद का बेटा

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली। यूक्रेन -रूस युद्ध के संबंध में एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के मुताबिक यूक्रेन के विरोध और रूस के पक्ष में कुछ भारतीयों को कथित तौर पर धकेलने का मामला प्रकाश में आया है। यह कारनामा छात्र वीजा का दुरुपयोग करके किया जा रहा था। सीबीआई ने छात्र वीजा का दुरुपयोग करने के मामले में प्रमुख आरोपी मध्य प्रदेश में एक भाजपा पार्षद के बेटे को बनाया है।

आरोपी सुयश मुकुट की मां अनीता मुकुट धार नगर परिषद में भाजपा की निर्वाचित प्रतिनिधि हैं। धार के मुख्य नगर अधिकारी (सीएमओ) निशिकांत शुक्ला ने कहा, “नगरसेवक के रूप में यह उनका पहला कार्यकाल है।”

छात्र वीजा का दुरुपयोग करने के आरोप पर सुयश मुकुट और अनीता मुकुट ने अपना पक्ष अभी तक नहीं रखा है। सूत्रों ने कहा कि यह परिवार मूलत: इंदौर से था और धार में बस गया जहां सुयश के पिता रमाकांत मुकुट एक स्थानीय अस्पताल में सामान्य चिकित्सक के रूप में काम करते हैं। रमाकांत मुकुट भी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे।

संयोग से, परिवार के सोशल मीडिया अकाउंट पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई तस्वीरें हैं। संपर्क करने पर, भाजपा के धार जिला अध्यक्ष, मनोज सोमानी ने कहा कि उन्हें रिपोर्टों से मुकुट के बेटे के खिलाफ सीबीआई मामले के बारे में पता चला। उन्होंने कहा कि “जब मैंने पिछले साल (जिले का) कार्यभार संभाला था तब वह पहले से ही निगम पार्षद (नगर पार्षद) थीं। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि कानून को अपना काम करना चाहिए।”

सीबीआई के मुताबिक, मुकुट के 24X7 आरएएस ओवरसीज फाउंडेशन ने कथित तौर पर 180 लोगों को रूस भेजा, जिनमें से ज्यादातर छात्र वीजा पर थे। जबकि सीबीआई की एफआईआर में कहा गया है कि एजेंटों ने रूस में संदिग्ध विश्वविद्यालयों में प्रवेश के बहाने भारतीयों को धोखा दिया, लेकिन इसमें संस्थानों का नाम नहीं बताया गया। सूत्रों ने कहा कि दूतावास के कर्मचारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में है।

आरएएस ओवरसीज की अब बंद हो चुकी वेबसाइट पर तीन फोन नंबर प्रदर्शित थे, जिनमें से एक कथित तौर पर तनुकांत शर्मा का था, जिसका नाम सीबीआई की एफआईआर में हरियाणा के पलवल के सुयश मुकुट के कथित साथी के रूप में है।

2019 में ट्विटर पर अकाउंट बनाने के बाद से, शर्मा के ‘चौकीदार तनुकांत शर्मा’ शीर्षक वाले खाते ने एक भी ट्वीट पोस्ट नहीं किया है और इसके केवल चार फॉलोअर्स हैं, जिनमें सुयश मुकुट और दो “रूस के वोरोनिश स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र” शामिल हैं।

इनमें से एक “छात्र” ने खुद को शिवसेना का जिला अध्यक्ष (जयपुर) बताया। संयोग से, सुयश मुकुट और शर्मा के भाई रविकांत, उनके सोशल मीडिया बायोस के अनुसार, वोरोनिश स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे।

वोरोनिश एनएन बर्डेन्को स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (वीएसएमयू) रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा संचालित है। अपनी वेबसाइट पर रूस के शीर्ष 20 मेडिकल स्कूलों में से एक के रूप में वर्णित, वीएसएमयू का दावा है कि इसमें 8,000 से अधिक छात्र हैं।

सीबीआई की एफआईआर में जनवरी 2023 में अंबादीप बिल्डिंग के पते पर स्थापित 24×7 आरएएस ओवरसीज फाउंडेशन का नाम है। इसमें गरिमा बालयान का नाम नहीं है, जो 24×7 आरएएस ओवरसीज फाउंडेशन की दूसरी निदेशक हैं। कंपनी रजिस्ट्रार के रिकॉर्ड में बालायन का डीआईएन स्टेटस निष्क्रिय दिखाया गया है, जिसका मतलब है कि कंपनी रिटर्न दाखिल नहीं कर सकती है।

एफआईआर में एक अन्य कंपनी – 24X7 रास ओवरसीज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड – का भी उल्लेख नहीं है, जिसे जून 2022 में सुयश और उनके भाई पार्थ मुकुट के निदेशक के रूप में स्थापित किया गया था।

कंपनी का पंजीकृत पता सफदरजंग एन्क्लेव ब्रमेंट है। हालांकि, द इंडियन एक्सप्रेस ने साइट का दौरा किया और पाया कि यह एक आवासीय इमारत थी, जिसमें कोई कार्यालय नहीं था। संपत्ति के मालिक ने कंपनी या मुकुट के बारे में जानकारी होने से इनकार किया।

(इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर पर आधारित)

You May Also Like

More From Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments