Sunday, April 28, 2024

कतर में मौत की सजा पाए पूर्व भारतीय नौसैनिकों की अपील कोर्ट में स्वीकार, जल्द होगी अगली सुनवाई

नई दिल्ली। कतर में मौत की सजा पाए भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों के लिए एक उम्मीद की किरण नजर आ रही है। सजा के संबंध में दायर अपील को कतर की एक अदालत ने गुरुवार, 23 नवंबर को स्वीकार कर लिया है। ये अपील भारत की ओर से दाखिल की गई थी। अब कतर की अदालत मामले में निर्णय लेने के लिए इसका अध्ययन करेगी।

कतर में प्रथम दृष्टया कोर्ट ने उन आठ लोगों को अगस्त 2022 में गिरफ्तार होने के एक साल से अधिक समय बाद फैसला सुनाया था, जो 26 अक्टूबर को डहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजीज और कंसल्टेंसी सर्विसेज के साथ काम करते थे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पहले गुरुवार, 16 नवंबर को पुष्टि की थी कि जो परिवार भारत सरकार के साथ काम कर रहे हैं, उन्होंने “औपचारिक रूप से एक अपील प्रस्तुत की है।”

गुरुवार, 23 नवंबर को सुनवाई के दौरान, कोर्ट ने “अपील दस्तावेज़ को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया, जिसे भारत सरकार की ओर से समर्थित परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वकील ने तैयार किया था और बाद में अगली अपील सुनवाई के लिए तारीख तय की जाएगी।”

आज की सुनवाई के अनुरूप, सेवानिवृत्त सैनिकों के कई परिवारों के करीबी एक सूत्र ने बताया कि “हम अगली सुनवाई से और अधिक चर्चाओं और बातचीत की उम्मीद कर रहे हैं, जो जल्द ही होगी, लेकिन इस बात की भी बहुत कम संभावना है कि अदालतें अगली सुनवाई में फैसला सुनाएं, जैसा कि प्रथम दृष्टया कोर्ट ने अक्टूबर में किया था।”

आठों आरोपियों की पहचान कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता और नाविक रागेश के रूप में हुई है। मौत की सजा के बाद, परिवारों और पूर्व सहयोगियों, पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों ने भारत के प्रधानमंत्री से अपील की।

पूर्व नौसेना परीक्षण पायलट और स्तंभकार कमांडर (सेवानिवृत्त) केपी संजीव कुमार, जो कुछ अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से जानते थे, ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, “ये ईमानदार, शीर्ष स्तर के सज्जन हैं जिन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद उनके चयनित क्षेत्रों में भारतीय नौसेना सेवा में उसी उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ काम किया।“

उन्होंने अपने ब्लॉग में कहा, “मैं उन लोगों को चुनौती देता हूं जो उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते हैं कि वे सार्वजनिक रूप से मेरे सामने अविवेक के एक भी कृत्य का खुलासा करें, जो उन पर लगाए गए आरोपों की प्रकृति के संदेह की ओर इशारा करता है।”

भारत सरकार की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है, “इस मामले में पारदर्शिता और उचित प्रक्रिया की कमी बेहद चिंताजनक है, क्योंकि यह विश्व स्तर पर कानूनी प्रणालियों में विश्वास को कम करती है। इस याचिका का उद्देश्य इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करना है और उन व्यक्तियों के लिए न्याय की मांग करना है जिन्होंने सम्मानपूर्वक अपने देश की सेवा की है।”

(जनचौक की रिपोोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles