Friday, April 26, 2024

18 मार्च को होगा बिहार विधान सभा मार्च, बंगाल में बीजेपी हराओ मुख्य एजेंडा: दीपंकर

पटना। बिहार में अंग्रेजों के कंपनी राज व जमींदारी व्यवस्था के खिलाफ चले जुझारू किसान आंदोलन के महान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती पर 11 मार्च को बिहटा में एक विशाल किसान महापंचायत का आयोजन हुआ, जिसमें व्यापक पैमाने पर छोटे व बटाईदारों किसानों की भागीदारी हुई। बिहटा से ही 7 किसान रथ यात्रायें भी निकाली गईं जो राज्य के विभिन्न जोन में 11 से 15 मार्च तक दौरा करेंगी। स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती पर 11 मार्च को हमारी पार्टी ने पूरे राज्य में किसान दिवस का आयोजन किया। इसका समापन 18 मार्च को पटना में विधानसभा मार्च में होगा। यह मार्च ऐतिहासिक होने वाला है। हमें उम्मीद है कि इस मार्च में किसानों व न्यायप्रिय नागरिकों की बड़ी भागीदारी होगी। ये बातें सीपीआई एमएल के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहीं।


उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे देशव्यापी किसान आंदोलन के खिलाफ भाजपा का अनर्गल प्रचार लगातार जारी है। अब भाजपा छोटे बनाम बड़े किसानों की बहस खड़ा करके आंदोलन को दिगभ्रमित करने की कोशिश कर रही है। यह हर किसी को पता है कि भाजपा का छोटे व बटाईदार किसानों के प्रति क्या रूख है? उनका कहना था कि इन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना भी नहीं मिलता है। बिहार ने भाजपा की इस चुनौती को स्वीकार किया है। यहां के छोटे – बटाईदार किसान उसी प्रकार से आंदोलन में उतरने लगे हैं, जैसे पंजाब के किसान। तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की केंद्रीय मांग के साथ-साथ एमएसपी को कानूनी दर्जा, एपीएमसी एक्ट की पुनर्बहाली और छोटे-बटाईदार किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ प्रदान करना आदि मुद्दों के इर्द-गिर्द यहां के किसानों की गोलबंदी आरंभ हो गई है। 18 मार्च को एक बार फिर पटना की सड़क पर यह गोलबंदी दिखेगी।


उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी 15 मार्च को किसान व ट्रेड यूनियन संगठनों के संयुक्त आह्वान पर आगामी 15 मार्च को निजीकरण विरोधी मजदूर-किसान एकता दिवस मनाने के फैसले का स्वागत व समर्थन करती है। हम बिहार के मजदूर-किसानों से आह्वान करते हैं कि वे अपनी पूरी ताकत से 15 मार्च के कार्यक्रम को सफल बनायें। हम बिहार के छात्र-युवाओं से भी आग्रह करते हैं कि वे निजीकरण के खिलाफ रोजगार के सवाल पर 15 मार्च के कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और व्यापक आंदोलन का निर्माण करें।


हमें पता चला है कि 26 मार्च को किसान आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का ऐलान किया है। हमारी पार्टी भारत बंद का पूरी तरह समर्थन करती है और बिहार के तमाम न्यायप्रिय नागरिकों से किसान आंदोलन के समर्थन तके भारत बंद को सफल बनाने की करती है।


आगामी कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। पश्चिम बंगाल पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। इन चुनावों में हम भाजपा विरोधी एक जोरदार राजनीतिक अभियान छेड़ेंगे। भाजपा को सत्ता में आने से रोकना हमारा पहला मकसद है। हमारी पार्टी बंगाल में 12, तमिलनाडु में 12, पांडिचेरी में 1 और असम में पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अपनी सीटों के अलावा वह भाजपा को हराने का अभियान चलाएगी।
बिहार आज पूरी तरह शराब माफियाओं व अपराधियों के चंगुल में है। हमारी पार्टी के विधायकों ने मजबूती से विधानसभा के अंदर मंत्री रामसूरत राय के खिलाफ आवाजें उठाईं। उनके पिता के नाम पर स्थापित स्कूल में बड़ी मात्रा में शराब की छापेमारी हुई था। आज पूरे बिहार में राजनेता-प्रशासन व शराब माफियाओं के गठजोड़ के तहत शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। लेकिन सरकार शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने की बजाए गरीबों को परेशान कर रही है। अपराध की घटनाओं में भी लगातार वृद्धि हो रही है। चाहे शराब माफियाओं द्वारा एक दारोगा की हत्या का मामला हो अथवा संझौली में दिनदहाड़े सामंती अपराधियों द्वारा गोली मारकर आतंक पैदा करने की कोशिशें। हमारी मांग है कि सरकार शराब माफियाओं पर लगाम लगाए।

प्रेस कांफ्रेंस में महासचिव के अलावा राज्य सचिव कुणाल, अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केडी यादव, विधायक दल के नेता महबूब आलम और वरिष्ठ माले नेता राजाराम मौजूद थे।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles