Friday, March 31, 2023

अमेरिकी शेयर मार्केट से अडानी इंटरप्राइज़ेज़ को झटका, डाउ जोंस इंडेक्स से हटेगी कंपनी

Janchowk
Follow us:

ज़रूर पढ़े

अडानी समूह को लेकर रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की नेगेटिव रिपोर्ट सामने आने के बाद से ग्रुप की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। अब अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंज डाउ जोंस (Dow Jones) ने अडानी एंटरप्राइजेज़ को अपने सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स (Dow Jones Sustainability Indices) से बाहर करने की घोषणा की है।

डाउ जोंस (S&P Dow Jones) के एक लिखित नोट के मुताबिक अडानी ग्रुप की इस फ्लैगशिप कंपनी को 7 फरवरी, 2023 को सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स से हटा दिया जाएगा। नोट में बताया गया है कि मीडिया और स्टेकहोल्डर एनालिसिस में कंपनी पर स्टॉक मैनिपुलेशन और एकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया।

इससे पहले गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अडानी समूह की 3 कंपनियों को एडिशनल सर्विलांस मार्जिन फ्रेमवर्क यानि एएसएम में डालने का फैसला लिया था। ग्रुप की तीन कंपनियों अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises),अडानी पोर्ट (Adani Port)और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement)को लेकर ये ऐलान किया गया। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि इंट्रा ट्रेडिंग के लिए भी 100 फीसदी अपफ्रंट मार्जिन की जरूरत होगी,यानि इससे शॉर्ट सेलिंग पर कुछ रोक लग सकेगी।

अडानी ग्रुप के शेयरों में हो रहे उतार-चढ़ाव को कम करने के मकसद से ये कदम उठाया गया। हालांकि ग्रुप की ग्लोबल साख को खासा नुकसान पहुंचा है जहां क्रेडिट सुइस और सिटी बैंक जैसे अमेरिकी बैंकों ने अडानी कंपनियों को बॉन्ड के बदले कर्ज़ देने से मना कर दिया है तो आरबीआई ने भी देश के बैंकों से पूछा है कि उनकी ओर से अडानी ग्रुप में कितना निवेश किया गया है। इस सवाल के जवाब में एसबीआई ने 21 हजार करोड़ रुपये के निवेश करने की जानकारी भी दी है।

हिंडनबर्ग रिसर्च फर्म की रिपोर्ट आने के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट देखी गई, जिसके बाद ग्रुप को 20 हज़ार करोड़ रुपये का फुली सब्सक्राइब्ड एफपीओ रद्द कर निवेशकों के पैसे लौटाने का ऐलान करना पड़ा।

इस मसले पर खुद गौतम अडानी जनता के सामने आए और कहा कि शेयरों की कीमत में भारी गिरावट के बाद इस इश्यू को आगे बढ़ाना “नैतिक रूप से सही”नहीं होगा। हालांकि अडानी ने लोगों को आश्वस्त करने के मकसद ये भी कहा कि एफपीओ को रद्द किए जाने का मौजूदा और भविष्य में आने वाली योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

गौतम अडानी कुछ भी कहें लेकिन समूह के मौजूदा आर्थिक हालात कुछ और ही कहानी कह रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अडानी ग्रुप की 7 लिस्टिड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 100 अरब डॉलर कम हो गया है और पिछले 8 दिनों में अडानी ग्रुप को 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के नुकसान का अनुमान है। लिहाज़ा गौतम अडानी भी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के टॉप 10 अरबपति की लिस्ट में चौथे नंबर से फिसल कर 21वें नंबर पर आ गए हैं।

जनचौक से जुड़े

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest News

चिड़ियों में लैंगिक भेदभाव नहीं होता, यह सिर्फ इंसानों में होता है

प्रोजेक्टर पर चार चिड़ियों का कोलाज दिख रहा है। एक चिड़िया की चोंच में कीड़ा दबा है, दूसरी चिड़िया...

सम्बंधित ख़बरें