(मध्यप्रदेश के मुलताई से दो बार विधायक रहे डॉ. सुनीलम को कल ट्रेन में उस समय बेहद खौफनाक स्थितियों का सामना करना पड़ा। जब कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन में घुसकर न केवल उनके साथ बदतमीजी की बल्कि उनको जान से मारने की धमकी भी दी। सुनीलम गोंडवाना एक्सप्रेस में सवार थे और यह घटना दिल्ली से मुलताई जाते समय हुई। सुनीलम की मानें तो आखिर में उन्हें शौचालय में छुपकर जान बचानी पड़ी। इस दौरान सुनीलम ने रेल मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री और विभाग के बड़े अफसरों को ट्वीट किया लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने इस सिलसिले में रेल मंत्रालय को एक पत्र लिखा है। उनके फेसबुक टाइमलाइन पर मौजूद उस पत्र को यहां दिया जा रहा है-संपादक)
गुंडों के हमले से पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम को शौचालय में घुसकर बचानी पड़ी जान, रेलमंत्री को लिखा खत
