मिर्जापुर : डिप्टी सीएम केशव मौर्य के कार्यक्रम में शामिल बस चालक और हेल्पर पर हुआ हमला-कई घायल

Estimated read time 1 min read

मिर्ज़ापुर, उत्तर प्रदेश। राज्य में कानून व्यवस्था चौकस होने की दुहाई देने वाली सरकार के डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में शामिल निजी स्कूल के बस चालकों और हेल्परों को मनबढ़ों ने बुरी तरह से मार-पीट कर घायल कर दिया। मनबढ़ लोगों ने बसों को भी नुकसान पहुंचाया है।

यह सबकुछ उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल और विंध्याचल मंडल के डीआईजी आवास, कार्यालय से कुछ दूरी पर होना बताया जा रहा है। घटना के बाद जहां हड़कंप मच गया था, वहीं सभी घायलों को आनन-फानन में मिर्ज़ापुर मंडलीय अस्पताल स्थित मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया गया।

रविवार को सूबे के डिप्टी सीएम केशव मौर्य का मिर्ज़ापुर के चंदईपुर में आगमन होना था। उनके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग विभिन्न बस से सवार होकर पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम स्थल के पास कार्यक्रम में बस लेकर आए चालकों के साथ मनबढ़ युवकों ने मारपीट करने के साथ उनकी बस में भी तोड़-फोड़ की।

कार्यक्रम स्थल से थोड़ी दूरी पर हुई मारपीट की इस घटना से पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले तमाम दावे की जहां पोल खुल गई वहीं लोग सहमे हुए नज़र आए हैं। 

घायल बस चालकों का आरोप रहा कि बस खड़ी करते ही अज्ञात लोगों ने उनकी बस में लगे हुए कार्यक्रम के पोस्टर फाड़कर तोड़फोड़ की है। जिसका विरोध करने पर आगबबूला होकर मनबढ़ युवकों ने बस कंडक्टर को मारना पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में 3 बस कंडक्टर घायल हुए हैं जिन्हें, ईलाज के लिए मंडलीय अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर लाया गया।

कछवां से बस में आसपास के लोगों को कार्यक्रम में लेकर आए घायल बस कंडक्टर अजय कुमार मौर्य पुत्र स्वर्गीय खरपतऊ 34 वर्ष, राजकुमार विश्वकर्मा पुत्र घनश्याम विश्वकर्मा 40 वर्ष, प्रदीप पुत्र वंशराज 28 वर्ष ने बताया कि उन्हें मारने वाले लोग लाठी डंडा लिए हुए थे जो शराब के नशे में चूर थे। 

दरअसल, रविवार को मिर्जापुर के सीटी विकास खंड क्षेत्र के चंदईपुर गांव के मैदान में वृहद रोजगार एवं ऋण मेला तथा टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। 

पहले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की चर्चाएं थी, लेकिन ऐन वक्त पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आने की सूचना दी गई। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरा। जहां से वह स्टाफ कार द्वारा ग्राम चंदईपुर में आयोजित वृहद रोजगार एवं ऋण मेला तथा टेबलेट वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे। तत्पश्चात दोपहर में वह लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गए।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में मंच पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, भदोही सांसद विनोद बिंद, एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ़ विनीत सिंह, सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, छानबे विधायक रिंकी कोल, सोनभद्र जनपद के विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल मौर्य के साथ जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष जगदीश पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया सहित तमाम सत्तारूढ़ दल के नेता उपस्थित थे।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिन्दन, सीडीओ विशाल कुमार मौजूद रहे हैं। इसी के साथ ही सुरक्षा के तगड़े इंतजाम भी किए गए थे। भारी पुलिस फोर्स के साथ ही साथ कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर विंध्याचल मंडल के डीआईजी का आवास व कार्यालय भी है, बावजूद इसके हौसला बुलंद मनबढ़ों का लाठी-डंडे से कार्यक्रम में शामिल बस चालकों व हेल्परों पर हमला बोलकर घायल कर देना कानून व्यवस्था और जिले की सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से उचित नहीं कहा जा सकता है।

डिप्टी सीएम के आगमन से बाधित हुई आवागमन व्यवस्था

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से हांफती हुई नजर आई है। नगर के पुलिस लाइन मार्ग को पूरी तरह से बाधित कर दिए जाने से पांडेयपुर से पुलिस लाइन होते हुए अस्पताल, वासलीगंज की ओर आने जाने वाले लोगों को खासा परेशान होना पड़ा है।

वहीं शीतला माता मंदिर से डीआईजी आवास की ओर जाने वाले वाहनों और लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर आम जनमानस में इस बात की चर्चा जोरों पर रही है कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी तगड़ा प्रोटोकॉल रहा, उप मुख्यमंत्री केशव के आगमन पर जनपद के आम लोग परेशान नज़र आए हैं।

जाम में परेशान होकर लोग त्राहिमाम करते रहे हैं। कड़ी धूप में आधे घंटे से आम लोगों को पुलिस लाइन मार्ग पर रोक रखा गया था। हद की बात तो यह है कि एम्बुलेंस को भी तबतक रोका गया जबतक उप मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड से आसमान में उड़ नहीं गया है।

मिर्ज़ापुर के मझवां विस उपचुनाव के प्रभारी है केशव प्रसाद

जिले के मझवां विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रभारी बनाए गए हैं। आज के कार्यक्रम को उसी से जोड़ कर देखा जा रहा है।

कार्यक्रम के जरिए केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए दलितों-पिछड़ों को भी साधा है, तो मझवां विधानसभा सभा से जुड़े सम्पर्क का भी उल्लेख किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी तंज कसते हुए भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के सभी लोगों के लिए हितकारी बताया।

(मिर्जापुर से संतोष देव गिरी की रिपोर्ट।)

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You May Also Like

More From Author