बिहार विधानसभा चुनाव में अगिआंव क्षेत्र से भाकपा माले प्रत्याशी मनोज मंजिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी मंगलवार को पीरो से की गई। मनोज उस वक्त परचा दाखिल करने के लिए जा रहे थे। बाद में पुलिस कस्टडी में उन्होंने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। पुलिस का आरोप है कि उनके खिलाफ कई मामले हैं।
मनोज मंजिल स्थापित और लोकप्रिय युवा नेता के तौर पर क्षेत्र में जाने जाते हैं। पिछले दिनों गरीब बच्चों के आंदोलन को लेकर भी वह खासे चर्चित हुए थे। उन्होंने अपने इलाके में कई जगहों पर सड़क के किनारे गरीब बच्चों के लिए स्कूली कक्षाएं लगाई थीं। मनोज मंजिल पर जिन मुकदमों की बात की जा रही है, वह जन आंदोलनों और राजनीतिक मुकदमे हैं।
बता दें कि इसी तरह से 2015 के विधानसभा चुनाव में जब वह नामांकन करने जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उन्हें तब आजाद किया था जब पूरा चुनाव बीत चुका था। दोबारा इसी तरह से उन्हें गिरफ्तार किए जाने पर वोटरों में नाराजगी है। उनका कहना है कि पुलिस भले उन्हें जेल भेज दे, लेकिन हम इस बार उन्हें विधानसभा भेजेंगे।
This post was last modified on October 7, 2020 10:01 pm