Friday, March 31, 2023

रांची में पत्रकार की पुलिस ने की बेरहमी से पिटाई

रूपेश कुमार सिंह
Follow us:

ज़रूर पढ़े

नई दिल्ली। सरकार चाहे किसी की भी हो पुलिस का चरित्र एक है वह कभी नहीं बदलता। झारखंड में इसका खामियाजा एक पत्रकार को भुगतना पड़ा है। यहां स्वतंत्र पत्रकार आनंद दत्ता अपनी पत्नी के साथ सब्जी मार्केट में सब्जी खरीदने गए थे और वह पुलिस के कोपभाजन का शिकार हो गए। पुलिस के जवानों ने न केवल उनकी पिटाई की बल्कि उनके साथ बदतमीजी भी की। मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

स्वतंत्र पत्रकार आनंद दत्ता झारखंड में कई वर्षों से स्वतंत्र पत्रकारिता कर रहे हैं और झारखंड की जमीनी हकीकत को सामने ला रहे हैं। इनकी कई रिपोर्टों पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट में उठाये गयी समस्याओं के समाधान के लिए जिला उपायुक्तों को आदेश दिया है। ये वर्तमान में ThePrint Hindi Gaon Connection और न्यूज़क्लिक हिंदी में बतौर स्वतंत्र रिपोर्टिंग करते हैं।

rupesh

स्वतंत्र पत्रकार आनंद दत्ता कल शाम को अपनी पत्नी के साथ रांची के मोरहाबादी मैदान के पास सब्जी खरीद रहे थे। वहाँ पर मोरहाबादी टीओपी के एएसआई मोहन महतो दो महिलाओं से बात कर रहे थे। एएसआई ने पत्रकार को देखते ही कहा कि तुम यहां क्या कर रहे हो? सब्जी खरीदने की बात बताने पर झोला दिखाने के लिए बोलने लगा जबकि झोला लेकर उनकी पत्नी आगे बढ़ गयी थीं। इतना सुनते ही ‘पाॅकेटमार’ कहकर एएसआई ने पत्रकार को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया और गला पकड़कर खींचते हुए पीसीआर के पास लेकर चला गया। पीसीआर से पत्रकार को टीओपी ले जाया गया और वहां भी इन्हें पीटा गया। 

Screenshot 2020 09 13 at 1.08.37 PM

जब इस बात की जानकारी पत्रकारों को हुई, तब जाकर देर रात उन्हें थाना से छुड़वाया गया। उन्होंने एएसआई के खिलाफ थाने में आवेदन भी दिया है, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज होने की जानकारी नहीं मिल पायी है।

इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पत्रकारों ने मोरहाबादी टीओपी के एएसआई समेत पत्रकार की पिटाई करने वाले तमाम पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें निलंबित किए जाने की मांग की है।

(रांची से स्वतंत्र पत्रकार रूपेश कुमार सिंह की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest News

मनरेगा को मारने की मोदी सरकार की साजिशों के खिलाफ खेग्रामस करेगा देशव्यापी आंदोलन, 600 रु दैनिक मजदूरी की मांग

पटना 30 मार्च 2023। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के उपरांत...

सम्बंधित ख़बरें