महुआ मोइत्रा के मामले को स्पीकर बिरला ने एथिक्स कमेटी को भेजा

नई दिल्ली। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सवाल के लिए घूस लेने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ की गयी शिकायत को लोकसभा की एथिक्स कमेटी के पास भेज दिया है।

दुबे ने आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा संसद में सवाल पूछने के बदले एक व्यवसायी से पैसा ले रही थीं। इस सिलसिले में निशिकांत ने बिरला से जांच कमेटी गठित करने की मांग की थी। मोइत्रा ने पलट कर इसका जवाब दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह “लोकसभा स्पीकर की इस दिशा में किसी पहल का स्वागत करती हैं अगर वह उनके (निशिकांत) खिलाफ लंबित आरोपों को पर कार्यवाही को पूरा करते हैं तो।” 

लोकसभा की एथिक्स कमेटी की अध्यक्षता सांसद विनोद कुमार सोनकर करते हैं।

रविवार को दुबे ने बिरला को पत्र लिखकर इस दिशा में कार्रवाई की मांग की थी। 

More From Author

सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा

अहली अरबी बैप्टिस्ट हॉस्पिटल बना इजराइली हमले का निशाना, 500 से ज्यादा लोगों की मौत

Leave a Reply