लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर नियमों के तहत बैटरी रिक्शा संचालन के सवाल पर आज चारबाग रेलवे स्टेशन दौरे पर आए मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे सचेंद्र मोहन शर्मा से मुलाकात कर राष्ट्रीय कुली मोर्चा कोऑर्डिनेटर राम सुरेश यादव के नेतृत्व में कुलियों ने पत्रक सौंपा।
पत्रक में डीआरएम को अवगत कराया गया कि रेलवे का स्पष्ट नियम है कि बैटरी रिक्शा वृद्ध, विकलांग और बीमार व्यक्तियों के लिए संचालित होंगे और उन पर समान नहीं ढोया जाएगा। इस संबंध में देश के कई स्टेशनों पर तो बाकायदा बैटरी रिक्शा पर सामान न ढ़ोने का बोर्ड भी लगाया जाता है।
कई बार रेल मंत्रालय और प्रशासन को पत्रक दिए गए जिसमें डीआरएम ने खुद स्वीकार किया कि नियमों के अनुरूप ही बैटरी रिक्शा का संचालन होगा। बावजूद इसके चारबाग स्टेशन पर मनमानी ढंग से बैटरी रिक्शा का संचालन हो रहा है। सामान्य सवारी से लेकर सामान तक धोया जा रहा है। जिसके कारण कुलियों के सामने आजीविका का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
कुलियों ने डीआरएम से यह भी मांग की कि कुलियों का हेल्थ कार्ड तत्काल बनाया जाए और उसे आयुष्मान कार्ड से लिंक किया जाए। इस संबंध में उत्तर रेलवे प्रबंधन ने 6 मार्च को आदेश भी जारी किया है और एक हफ्ते का समय लिया है। बावजूद इसके कुलियों की स्वास्थ्य सुविधा पर कार्यवाही नहीं हो रही है। डीआरएम ने आश्वस्त किया कि नियमों के अनुरूप बैटरी रिक्शा संचालन होगा और तत्काल सीएमएस से बात करके कुलियों का हेल्थ कार्ड निर्मित किया जाएगा।
राष्ट्रीय कुली मोर्चा के कोऑर्डिनेटर राम सुरेश यादव ने कहा कि मोर्चा के लोगों ने तीन दिन संसद सत्र के दौरान सांसदों से दिल्ली में मुलाकात की जिससे कुलियों का सवाल राष्ट्रीय राजनीति के विमर्श में आया है। राज्यसभा में राजद सांसद मनोज झा और आप के सांसद संजय सिंह ने रेल बजट पर चर्चा करते हुए कुलियों के मुद्दों को उठाया है।
राजनीतिक दलों के नेतृत्वकारी लोगों, समाज सरोकारी नागरिकों और देश भर के सांसदों से शीघ्र ही कुलियों का प्रतिनिधि मंडल मिलेगा और मांग की जाएगी कि वह कुलियों को रेलवे में नौकरी देने और उनकी सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार को अपनी तरफ से पत्र भेजें।
आज के कार्यक्रम में त्रिलोकी नाथ, अहमद हुसैन, नफीस अहमद, अकरम, इकबाल अंसारी, राजकुमार, मोहम्मद कासिम, श्यामचंद गुप्ता, मनीष कुमार, शमशेर अली, अकील अहमद, सोहित यादव, राम आधार, मोहम्मद कादिर, कमरुद्दीन, अवधेश यादव, जहीन अहमद शहजादे, रामचंद्र, जावेद, रिजवान, राम प्रकाश, कल्लन, अर्जुन इसरार आदि कुली थे।
(प्रेस विज्ञप्ति।)
+ There are no comments
Add yours