लोन मांगने वाले ट्वीट को पाकिस्तान सरकार ने बताया फेक, कहा-हैक हो गया था ट्विटर हैंडल

नई दिल्ली। पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उसके एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट को हैक कर लिया गया था, जब उस पर एक पोस्ट प्रकाशित हुई जिसमें भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से और अधिक ऋण की अपील की गई थी।

मंत्रालय ने रॉयटर्स को बताया, “हम एक्स (ट्विटर) को बंद करवाने के लिए काम कर रहे हैं,” और यह भी जोड़ा कि उन्होंने इसके बारे में “कोई ट्वीट नहीं किया था।”

पाकिस्तान सरकार के आर्थिक मामलों के मंत्रालय के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट में लिखा गया थी कि “पाकिस्तान सरकार दुश्मन द्वारा भारी नुकसान पहुंचाए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से और अधिक ऋण की अपील करती है। युद्ध की तीव्र होती स्थिति और शेयर बाज़ार के गिरने के बीच, हम अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से स्थिति को शांत करने में मदद की अपील करते हैं।”

More From Author

मकसद पर सबको भरोसे में रखना जरूरी 

इस युद्धरत समय में शांति की आवाज बुलंद करना ही राष्ट्रभक्ति है!

Leave a Reply