पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की हत्या के लिए कुछ अज्ञात लोगों द्वारा दस लाख अमेरिकी डॉलर यानी 7 करोड़ 30 लाख से अधिक के ईनाम घोषित करके मोहाली में इसके लिए पोस्टर लगवाए गए हैं। इस मामले में मोहाली में कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सिटी एसपी ने मीडिया से कहा कि यह पोस्टर 31 दिसंबर को मोहाली में देखा गया था। पंजाब में आईपीसी की धारा 504, 506 और 120 बी और पंजाब प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट प्रॉपर्टी ऑर्डिनेंस एक्ट, 1997 धारा 3, 4, 5 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
एसपी सिटी ने मीडिया को बताया कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज़ की गई है और जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस अपराधी को पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्टर साइबर कैफे में प्रिंट हुआ प्रतीत होता है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि पोस्टर पर एक ईमेल एड्रेस – ibrahim@hotmail.com – पाया गया है और साइबर टीम इसे सत्यापित कर रही है।
बता दें कि 31 दिसंबर यानि गुरुवार को साल के आखिरी दिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खरड़-मोहाली हाईवे पर बनाए गए चंडीगढ़-खरड़ एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करने गये थे। साढ़े दस किमी लंबे इस फ्लाईओवर पर करीब पौने 400 करोड़ रुपए खर्च आया है।
(जनचौक ब्यूरो की रिपोर्ट।)
+ There are no comments
Add yours