नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि आज सुबह जब उनका टेस्ट हुआ तो उसमें पॉजिटिव निकला। हालांकि उन्होंने खुद को स्वस्थ बताया है। उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है।
उन्होंने कहा है कि “कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।”
इसके साथ ही 55 हजार नये केसों के साथ भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 लाख हो गयी है।
इसके पहले आज सुबह यूपी में एक कैबिनेट मंत्री की कोरोना से मौत हो गयी थी। यह सब कुछ ऐसे मौके पर हो रहा है जबकि केंद्र और यूपी की राज्य सरकार अयोध्या में शिलापूजन की तैयारियों में जुटी है।
+ There are no comments
Add yours