Friday, April 19, 2024

सोशल फिलॉस्फी में उत्कृष्ट शोध एवं शिक्षण के लिए डॉ इंदु प्रकाश सिंह को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

प्रयागराज।भारत सरकार ,नीति आयोग में पंजीकृत प्रतिष्ठित शोध एवं शिक्षण संस्थान इंटरनेशनल मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च फाउंडेशन , सेंटर फॉर प्रोफेशनल एडवांसमेंट विजयवाड़ा ,आंध्र प्रदेश ने अपने वार्षिक कांफ्रेंस ‘वैश्विक वार्षिक शिक्षा एवं शोध उत्कृष्टता सम्मान 2021 ‘के वार्षिक अधिवेशन 18 दिसंबर 2021 में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑनलाइन जून प्लेटफार्म पर डॉ इंदु प्रकाश सिंह ,सहायक प्रोफेसर ,दर्शनशास्त्र ,राजकीय पीजी कॉलेज नैनी प्रयागराज( उच्चतर शिक्षा ग्रुप -ए सेवा ,उत्तर प्रदेश सरकार )को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षण उत्कृष्टता सम्मान 2021 इन सोशल फिलासफी, से सम्मानित किया गया।

उक्त कॉन्फ्रेंस में विश्व के अनेक देशों के वैज्ञानिक, प्रोफेसर, चिकित्सक, शोधकर्ता एक साथ वैश्विक मंच पर जुटे तथा सम्मानित हुए. सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉ चाई  चिंग  टोन , निदेशक एवं प्रोफेसर ,आर इंटरनेशनल कॉलेज आफ क्रिएटिव एंटरप्रेन्योरशिप ,थाईलैंड ,विशिष्ट अतिथि ,डॉक्टर कमल

करुणा दास निदेशक, इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट ,मेलबॉर्न ऑस्ट्रेलिया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ रत्नाकर डी वाला निदेशक इंटरनेशनल मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च फाउंडेशन विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश रहे।

डॉ इंदु प्रकाश सिंह द्वारा सोशल फिलासफी के क्षेत्र में विगत 20 वर्षों से शोध ,शिक्षण ,लेखन एवं दर्शन के सामाजिक उपयोगिता तथा वैश्विक समस्याओं के समाधान में समाज दर्शन (सोशल फिलॉसफी )की उपयोगिता को अपने पुस्तक एवं शोध पत्रों में तार्किक रूप से स्थापित करने संबंधी उल्लेखनीय योगदान हेतु यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान दिया गया है। गौरतलब है कि इसके पूर्व डॉ सिंह को  6 पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त है जिनमें दो राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मिलित हैं।

दर्शन तथा योग से संबंधित विभिन्न व्यक्तियों, राष्ट्रीय संस्थानों ,दर्शन परिषदों एवं विभाग प्रभारियों ने डॉक्टर सिंह को इस महान उपलब्धि हेतु अपनी शुभकामनाएं दी तथा अपने संस्थान में विशेष व्याख्यान एवं सम्मान देने हेतु आमंत्रित किया है, इनमें प्रमुख रूप से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ के प्रोफेसर भगवंत सिंह, अखिल भारतीय दर्शन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर जटाशंकर तिवारी, उत्तर भारत दर्शन परिषद के अध्यक्ष एवं इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के दर्शन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एचएस उपाध्याय ,भारतीय दलित साहित्य अकादमी ,दिल्ली के उत्तर प्रदेश के महासचिव एवं दर्शन विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के प्रोफ़ेसर पितांबर दास जी, जयपुर राजस्थान विश्वविद्यालय राजस्थान के दर्शन विभाग के प्रभारी एवं यूजीसी केयर लिस्ट जनरल के संपादक प्रोफेसर अरविंद विक्रम सिंह, लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा विश्वविद्यालय ग्वालियर, मध्य प्रदेश के निदेशक ,यूजीसी ,एचआरडीसी प्रोफेसर अनुरोध सिंह सिसोदिया, केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के प्रोफेसर प्रवीण मिश्रा, राजकीय पीजी कॉलेज नैनी प्रयागराज के प्राचार्य प्रोफेसर सुनंदा चतुर्वेदी ,विभाग प्रभारी डॉ राम कुमार सिंह एवं शिक्षा जगत से जुड़े अनेक बुद्धिजीवियों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

पूरब के ऑक्सफोर्ड के नाम से विख्यात  इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के दर्शन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एचएस उपाध्याय ने डॉ इंदु प्रकाश सिंह की इस विशिष्ट उपलब्धि हेतु विभाग द्वारा सम्मानित किए जाने  एवं डॉ सिंह को भगवत गीता के सामाजिक उपयोगिता पर विशेष व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया है। प्रोफेसर उपाध्याय ने कहा कि ,

डॉ इंदु प्रकाश सिंह छात्र जीवन से ही मेधावी रहे हैं तथा दर्शन विभाग द्वारा दिए जाने वाले भारतीय दर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु श्रीमती नंदरानी रजत पदक सम्मान पूर्व में प्राप्त है. इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय का सर्वोच्च छात्र सम्मान माननीय कुलाधिपति पदक कला संकाय डॉक्टर सिंह को प्राप्त है। प्रतिभा का सम्मान होना चाहिए इसी उद्देश्य मैंने 14 जनवरी के बाद डॉक्टर सिंह को विभाग में सम्मानित करने तथा उन्हें व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया है, इसकी सूचना मैंने डॉक्टर सिंह को दूरभाष पर बधाई के साथ दे दिया है।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

स्मृति शेष : जन कलाकार बलराज साहनी

अपनी लाजवाब अदाकारी और समाजी—सियासी सरोकारों के लिए जाने—पहचाने जाने वाले बलराज साहनी सांस्कृतिक...

Related Articles

स्मृति शेष : जन कलाकार बलराज साहनी

अपनी लाजवाब अदाकारी और समाजी—सियासी सरोकारों के लिए जाने—पहचाने जाने वाले बलराज साहनी सांस्कृतिक...