Saturday, June 3, 2023

अतुल सती को ‘उमेश डोभाल स्मृति सम्मान’ तो हिमांशु जोशी को मिलेगा ‘उमेश डोभाल स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार’

उमेश डोभाल स्मृति समारोह इस बार 8-9 अप्रैल को चमियाला (टिहरी) में होगा। इस वर्ष प्रतिष्ठित ‘उमेश डोभाल स्मृति सम्मान’ जनसंघर्षों के माध्यम से लोक कल्याण के लिए समर्पित ‘जोशीमठ बचाओ अभियान’ के संयोजक अतुल सती को दिया जाएगा जबकि ‘उमेश डोभाल स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार’ टनकपुर के हिमांशु जोशी को मिलेगा। हिमांशु जोशी स्वतंत्र पत्रकारिता करते हैं व उनके लेख विभिन्न समाचार पोर्टलों, समाचार पत्र व पत्रिकाओं में छपते रहते हैं।

‘उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट’ द्वारा एक ऑनलाइन बैठक के बाद सम्मान और पुरस्कारों की घोषणा की गयी। ट्रस्ट के अध्यक्ष गोबिन्द पंत ‘राजू’ ने बताया कि बैठक में अनेक नामों पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि वर्ष 2023 का ‘उमेश डोभाल स्मृति सम्मान’ ‘जोशीमठ बचाओ अभियान’ के संयोजक अतुल सती को दिया जाए।

बैठक में अतुल सती के जनसंघर्षो के जरिये जनहित के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गयी और मूल्यांकन के बाद पाया गया कि उाराखण्ड में पर्यावरण एवं जलविद्युत परियोजनाओं के सवाल पर वे लम्बे समय से सक्रिय रहे हैं। जोशीमठ के सन्दर्भ में जल, जंगल और जमीन को बचाने के अभियान का उन्होंने संचालन ही नहीं किया अपितु जनसंघर्षों को धार देते हुए हेलंग में चारागाह बचाने और जोशीमठ को भू-धंसाव की आपदा से बचाने के लिए आन्दोलनों का नेतृत्व भी किया और इसे राष्ट्रीय और अर्न्तराष्ट्रीय फलक तक पुहंचाया।

ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष का राजेन्द्र ‘राजू’ जनसरोकार सम्मान नैनीताल में शिप्रा कल्याण समिति के अध्यक्ष जगदीश नेगी को दिये जाने का निर्णय लिया गया। नेगी लम्बे समय से जनसरोकारों से जुड़े हैं और उन्होंने नैनीताल में शिप्रा नदी की स्वच्छता एवं अविरल प्रवाह हेतु सार्थक प्रयास किये हैं।

गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’ सम्मान इस वर्ष भास्कर भौर्याल (बागेश्वर) को दिया जायेगा। युवा भौर्याल ‘गिर्दा’ की संस्कृति और जनगीतों की परम्परा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।

‘उमेश डोभाल स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार’ (प्रिन्ट मीडिया) जनपक्षीय पत्रकारिता के लिए हिमांशु जोशी (टनकपुर) को दिया जायेगा। इसी तरह जनसरोकारों और जनपक्षीय खबरों के लिए उमेश डोभाल स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) के लिए कमलेश भट्ट (चम्पावत) एवं उमेश डोभाल स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार (सोशल मीडिया) जयदीप सकलानी (देहरादून) को दिये जाने की घोषणा की गयी है।

ये सभी सम्मान व पुरस्कार ‘उमेश डोभाल स्मृति समारोह’ चमियाला (टिहरी) में 9 अप्रैल 2023 को दिये जाएंगे।

बैठक में समारोह के लिए एक स्मारिका प्रकाशन का भी निर्णय लिया गया तथा दिनांक 25 मार्च 2023 को उमेश की पुण्य तिथि पर उनके पैतृक गांव सिरोली में आयोजित कार्यक्रम के लिए स्थानीय ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया गया।

बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष गोबिन्द पन्त ‘राजू’, कार्यकारी अध्यक्ष बिमल नेगी, महासचिव आशीष नेगी, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी, डॉ. योगेश धस्माना, दिनेश डोभाल, रवि रावत, वीरेन्द्र खंकरियाल, मनोहर चमोली, डॉ. कमलेश मिश्रा, नरेश नौडियाल, प्रदीप रावत, विनय शाह, सुभाष आर्य आदि शामिल रहे।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles

बाबागिरी को बेनकाब करता अकेला बंदा

‘ये दिलाये फतह, लॉ है इसका धंधा, ये है रब का बंदा’। जब ‘सिर्फ...