barnee sanders

अमेरिकी विपक्षी खेमे में भी गूंजा कश्मीर का मुद्दा, बर्नी सैंडर्स ने कहा-कश्मीर पर भारत की पाबंदी बर्दाश्त नहीं

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय जगत में सत्ता पक्ष के साथ-साथ अब विपक्षी नेता भी कश्मीर के मसले पर बोलने लगे हैं। अमेरिका के लोकप्रिय विपक्षी नेता और डेमोक्रैटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी बर्नी सैंडर्स ने कश्मीर के मसले पर अमेरिकी सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में भारत की पाबंदी स्वीकार्य नहीं है।

अमेरिका में आयोजित एक सभा में उन्होंने कहा कि “मैं कश्मीर की स्थिति को लेकर भी चिंतित हूं जहां भारत सरकार ने कश्मीर की स्वायत्तता को खत्म कर दिया है। और असहमति का गला घोंट दिया है। साथ ही पूरी संचार व्यवस्था को ठप कर दिया गया है। सुरक्षा के नाम पर किए गए हमले का नतीजा यह है कि कश्मीरी मेडिकल कैंप तक नहीं जा सकते हैं।

यहां तक कि भारत के बहुत सारे डाक्टरों ने भी कश्मीर में लाइफ सेविंग ड्रग्स के मरीजों तक न पहुंच पाने के खतरे को लेकर चिंता जाहिर की है। भारतीय कार्रवाई किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। संचार पर पाबंदी को तत्काल हटाया जाना चाहिए। और अमेरिकी सरकार को पूरे साहस के साथ अंतरराष्ट्रीय मानवीय जिंदगियों और यूएन समर्थित शांतिपूर्ण प्रस्ताव के समर्थन में बोलना चाहिए”।   

More From Author

assam nrc centre new

असम का एनआरसी बताता है कथित घुसपैठ को लेकर कितना फर्जी था बीजेपी का प्रोपोगंडा

media CENTRE

हर तरह के खतरे का सामना कर रहे हैं घाटी में पत्रकार

Leave a Reply