मणिपुर की शर्मशार कर देने वाली घटना पर बिहार भाजपा प्रवक्ता ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा 

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली| मणिपुर हिंसा को लेकर भारत की संसद में हाई-टेंशन ड्रामा जारी है, लेकिन बिहार भाजपा में पार्टी के रुख से नाराजगी के सुर उठना एक शुभ संकेत है। गुरुवार को बिहार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य प्रवक्ता विनोद शर्मा ने मणिपुर में जातीय हिंसा को लेकर पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है। इसकी वजह उन्होंने भाजपा नेतृत्व के तहत काम करने में खुद को ‘कलंकित’ महसूस करने के रूप में बताई है। 

विनोद शर्मा का आरोप है कि मणिपुर की वायरल वीडियो की घटना में जिस प्रकार से कुकी समुदाय की दो महिलाओं को करीब 800-1,000 पुरुषों की भीड़ की उपस्थिति में दिन के उजाले में नग्न घुमाया गया, उसके चलते अंतरराष्ट्रीय मंच पर ‘भारत की भारी बदनामी’ हुई है। शर्मा इस बात है हैरान थे कि इस बर्बर घटना के बावजूद उनकी पार्टी के मणिपुर राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह दावा कर रहे हैं कि राज्य में ‘इस प्रकार की सैकड़ों घटनाएं हुई हैं’।

अपने बयान में उन्होंने कहा, ”मैंने भारी मन से बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। मणिपुर की स्थिति ने भारत को बदनाम किया है।”

शर्मा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी तक को पत्र लिखकर अपनी भावनाओं से अवगत कराया है, और उनका दावा है कि देश में ऐसी घटना कहीं और घटित नहीं हुई है। उन्होंने कहा, “इसके बावजूद पीएम सो रहे हैं, उनमें सीएम बीरेन सिंह को बर्खास्त करने की हिम्मत नहीं है।”

इसके साथ ही उनका कहना था कि पार्टी की ओर से उनसे मणिपुर मामले के पक्ष में बहस में हिस्सा लेने के लिए कहा गया था, जिससे उन्होंने इंकार कर दिया। वे कहते हैं, “तब मुझे एहसास हुआ कि पार्टी के भीतर कोई भी उनकी नहीं सुनेगा। वे सत्ता के लालची हैं और उन्हें हमारी बेटियों और नागरिकों की चिंता नहीं है।”

जनता दल (यूनाइटेड) ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है और भाजपा की आलोचना करते हुए कहा है कि ‘भाजपा नेता भी अब अपनी सरकार पर शर्म महसूस कर रहे हैं।’ जेडीयू ने भाजपा नेता शर्मा के हवाले से कहा है कि उन्हें भाजपा नेतृत्व के तहत काम करने में आत्मग्लानि की भावना एवं कलंकित होने का अहसास हो रहा था।

जनता दल (यूनाइटेड) ने अपने ट्वीट में कहा है, “अब तो @BJP4India नेता भी अपनी सरकार से लज्जित महसूस कर रहे हैं। डबल इंजन की सरकार के शर्मनाक रवैये से व्यथित होकर पार्टी से इस्तीफा देते हुए बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने लिखा:- ‘माणिपुर में बेटियों को पूर्ण नग्न कर भीड़ के द्वारा सड़कों पर घुमायें जाने के कारण पूरे विश्व में भारत शर्मसार हुआ है, जिसके लिए मणिपुर के भाजपा के मुख्यमंत्री @NBirenSingh पूरे तरह से जिम्मेदार है और इसका बचाव करने वाले प्रधानमंत्री @narendramodi जी हैं। ऐसे नेतृत्व में काम करते हुए मुझे आत्मग्लानी हो रही है और कलंकित महसूस कर रहा हूं। इसलिए तत्काल पार्टी के पदों और पार्टी से इस्तीफा देता हूं।”

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author