प्रयागराज। इलाहाबाद नागरिक समाज ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता सह आइसा प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार पर आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना प्रभारी की ओर से दर्ज कराई गई फर्जी एफआईआर नंबर 0136 को निरस्त करने, थाना प्रभारी के दुरुपयोग की उच्च स्तरीय जांच कराने, पहलगाम घटना की न्यायिक जांच कराने और नागरिकों की मौत के दोषियों को दंडित करने व आपरेशन सिंदूर पर उठ रहे मीडिया में सवालों का जवाब सरकार की तरफ से देने तथा की मांग पर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार से सवाल पूछने पर आइसा प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार पर मुकदमा दर्ज करना अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है। यह अलोकतांत्रिक और गैर-संवैधानिक है। किसी भी नागरिक को सरकार से सवाल पूछने का अधिकार संविधान देता है। हाल ही में अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार करना, लोकगायिका नेहा सिंह राठौर और अध्यापिका माद्री काकोटी (डॉ मेडुसा) सहित लखनऊ विवि के दो प्रोफेसरों के खिलाफ भी उनके सोशल मीडिया पोस्ट के कारण ही कार्रवाई की गई।
आइसा नेता मनीष कुमार के खिलाफ बीएनएस 353 (2) (भड़काऊ बयान) और आईटी संशोधित एक्ट 2008 की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अश्लील सामग्री का प्रसारण) लगाई गई है। जबकि आइसा नेता ने अंतरराष्ट्रीय समाचार माध्यमों का संदर्भ देकर सवाल पूछे थे और आपरेशन सिंदूर के दौरान महंगे राफेल विमान को मार गिराने की घटना पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रात आठ बजे देश को संबोधित करने के बाद उनसे स्पष्टीकरण की सोशल मीडिया पर मांग की थी।
मीडिया द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कही गई बात पर भी सरकार को जवाब देना चाहिए जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे द्वारा व्यापार का दबाव बनाकर आपरेशन सिंदूर को रोका गया।
सवाल पूछने को भड़काऊ और अश्लील करार देकर एफआईआर की जा रही है लेकिन भाजपा के मंत्री द्वारा सेना का अपमान करने और नफ़रत फैलाने वाले भाषणों पर सख़्त कार्रवाई नहीं हो रही है।
नागरिक समाज ने अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रिहाई का स्वागत किया लेकिन उन पर बैठाई गई जांच व कई तरह की पाबंदी लगाने की आलोचना की।
आज हुए प्रदर्शन में ऋश्वेश्वर उपाध्याय, डॉ. आशीष मित्तल, सिद्धेश्वर मिश्रा, शीतला प्रसाद, डॉ कमल उसरी, अविनाश मिश्रा, एड. राजवेंद्र सिंह, सुनील मौर्या, सुभाष पाण्डेय,विश्वेश राजारत्नम, राजकुमार पथिक, चित्तजीत मित्रा, अविनाश, अनुपम, सोनाली, राधा, शिवानी, भूमि, सोनू यादव, विवेक सुल्तानवी, भानु कुमार, मुस्तकीम, शशांक अनिरुद्ध, अजमल, अरुण, राजेश, आर्यन, अमित, सुजीत, राकेश, चंद्रप्रकाश, सूर्या, संजय समेत सैकड़ों लोग शामिल रहें।
(प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित।)