नई दिल्ली। कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को पुंछ आतंकी हमले, जिसमें एक आईएएफ सैनिक की मौत हो गयी और चार घायल हो गए, को बीजेपी को लोकसभा चुनाव जिताने वाला एक स्टंट करार दिया है। कांग्रेस नेता और जालंधर लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी चन्नी के इस बयान के बाद बवाल खड़ा हो गया है। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने उनके बयान को आपत्तिजनक और जवानों को अपमानित करने वाला करार दिया है।
जम्मू-कश्मीर में इंडियन एयर फोर्स के जवानों के काफिले पर आतंकी हमले के बारे में सवाल पूछे जाने पर चन्नी ने कहा था कि “ये स्टंटबाजी हो रही है, हमले नहीं हो रहे हैं।” जब भी चुनाव नजदीक आते हैं इस तरह के स्टंट बीजेपी को जिताने के लिए मंचित किए जाते हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने ये बात जालंधर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कही।
चन्नी जालंधर सुरक्षित क्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी हैं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी जानती है कि कैसे लोगों के जीवन और शरीर से खेला जाता है।
शनिवार को पुंछ जिले में इंडियन एयरफोर्स के काफिले पर घात लगा कर किए गए एक आतंकी हमले में एक जवान की मौत हो गयी थी जबकि चार जवान घायल हो गए थे। यह घटना अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर मतदान के तीन सप्ताह पहले हुई है।
बीजेपी नेता सिरसा ने कहा कि मैं आईएएफ जवानों की शहादत को स्टंटबाजी करार देने के चरणजीत सिंह चन्नी के बयान की निंदा करता हूं। कांग्रेस का कहना है कि चुनाव के चलते उनकी शहादत हुई है। यह सोच न केवल डराने वाली है बल्कि उनको अपमानित करने वाली भी है जो देश की सेवा करते हैं।
सिरसा ने एक्स पर लिखा कि पाकिस्तान और राहुल गांधी लगातार एक दूसरे को समर्थन दे रहे हैं जबकि कांग्रेस जवानों की शहादत को छोटा करने की कोशिश कर रही है।
(ज्यादातर इनपुट टेलीग्राफ से लिए गए हैं।)
+ There are no comments
Add yours