मुंगेर: मूर्ति विसर्जन में फायरिंग के दोषी पुलिकर्मियों के खिलाफ माले ने की कार्रवाई की मांग

Estimated read time 1 min read

पटना। भाकपा-माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने मुंगेर में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान आम लोगों पर बर्बर पुलिसिया दमन व फायरिंग की घटना की कड़ी निंदा की है। रिपोर्ट के मुताबिक विसर्जन के लिए मूर्तियां शहर के सिकरिया चौक पर इकट्ठी हुईं। प्रशासन की ओर से मूर्ति विसर्जन तत्काल करने का दबाव था लेकिन इसे धैर्यपूर्वक अंजाम देने की बजाए उसने आम लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया।

जब लोगों ने इसका विरोध किया, तब पुलिस ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक व्यक्ति के सर में गोली लगी और घटनास्थल पर ही पर उनकी मौत हो गई। लगभग 7 लोगों के बुरी तरह से घायल होने की भी खबर है। एक घायल व्यक्ति, जिसे भागलपुर में इलाज के लिए भेजा गया था, उनकी भी मौत की खबर मिल रही है। 

माले महासचिव ने कहा कि बिहार की पुलिस पूरी तरह से बेलगाम हो चुकी है।भाजपा-जदयू शासन में लगातार पुलिस दमन की घटनाएं हुई हैं और बर्बर पुलिसिया दमन इस सरकार की पहचान बन गई है। इस सरकार ने शिक्षकों से लेकर हर तबके के आंदोलनों को बर्बर पुलिसिया दमन के जरिए कुचलने का ही काम किया है। सड़क की मांग कर रहे फारबिसगंज गोलीकांड जैसी बर्बरता को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

भाकपा-माले ने मुंगेर की एसपी और जदयू सांसद आरसीपी सिंह की बेटी लिपि सिंह और अन्य दोषी पुलिस अधिकारियों जो इस घटना के लिए पूरी तरह से जिम्मेवार हैं, पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पार्टी ने कहा है कि उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए और उनकी अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए।

साथ ही पार्टी ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाओं के जरिए चुनाव के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर लोगों को पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है।

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author