Saturday, June 10, 2023

बुधु भगत के स्मारक स्थल पर एकलव्य आवासीय विद्यालय बनाए जाने के विरोध में झारखंड में चक्का जाम

25 सितंबर 2021 को सिलागाई स्थित वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल पर एकलव्य आवासीय विद्यालय बनाए जाने के विरोध में झारखंड के विभिन्न जिलों के आदिवासी संगठनों द्वारा चक्का जाम किया गया। आदिवासी महासभा के संयोजक देव कुमार धान ने बताया कि प्रदेशव्यापी यह जाम वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल पर एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण किए जाने के विरोध में किया गया। उनका कहना था कि चक्का जाम कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा तथा रांची के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तथा एनएच 75 और एनएच 23 में इसका व्यापक असर देखने को मिला। साथ ही लोहरदगा, लातेहार और गुमला जिले में भी चक्का जाम का व्यापक असर हुआ।

chakka jam2

देव कुमार धान के अनुसार रांची के रातू में आदिवासी अधिकार मंच के अध्यक्ष सुभाष मुंडा, राजी पड़हा, सरना प्रार्थना सभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रवीण उरांव, केंद्रीय सरना समिति रांची के अध्यक्ष अजय तिर्की, बिरसा यंग वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष अजीत उराव एवं मार्शल बारला के नेतृत्व में चक्का जाम किया गया। आदिवासी महासभा के अध्यक्ष नारायण उरांव, महासचिव बुधवा उरांव एवं रजनीश उरांव के नेतृत्व में बीजूपाड़ा में चक्का जाम किया गया, बेड़ो में महतो भगत एवं जितिया उरांव के नेतृत्व में चक्का जाम किया गया, जबकि नगड़ी में विश्राम उरांव, प्रफुल्ल लिंडा, बीरू उरांव, मधुआ कच्छप एवं बिरसा मुंडा के नेतृत्व में चक्का जाम किया गया, वहीं लोहरदगा, सेन्हा और कुडू में पूर्व मंत्री सघनु भगत के नेतृत्व में चक्का जाम किया गया। लातेहार में दीनू उरांव एवं रामलाल उरांव के नेतृत्व में तथा बालूमाथ में प्रभु दयाल उरांव तथा तेतर उरांव के नेतृत्व में चक्का जाम किया गया।

chakka jam3

धान ने कहा कि इस चक्काजाम के माध्यम से हम सभी आदिवासी समाज के लोग राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं कि सिलागाई स्थित वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल पर एकलव्य आवासीय विद्यालय बनाए जाने हेतु किए जा रहे निर्माण कार्य को अविलम्ब रोका जाए तथा विद्यालय का निर्माण चान्हो प्रखंड के ही किसी अन्य जगह जहां पर गैरमजरूआ जमीन उपलब्ध हो वहां पर किया जाय।

धान ने कहा कि अगामी 3 अक्टूबर को एकलव्य विद्यालय बनाये जाने के विरोध में पूरे झारखण्ड के विभिन्न जिलों से आदिवासी समाज के लोग हजारों की संख्या में पारम्परिक वेशभूषा के साथ सिलागाई स्थित वीर बुधु भगत स्मारक टोंगरी पहुंचेंगे और महान शहीद वीर बुधु भगत की पूजा अर्चना करने के पश्चात वहां पर चल रहे विद्यालय निर्माण कार्य का विरोध करेंगे। धान ने आगे बताया कि हम सभी आदिवासी समाज के लोग सरकार से यह मांग करते हैं कि 52 एकड़ पर फैले वीर बुधु भगत की स्मारक टोंगरी ( स्मारक स्थल) को शहीद वीर बुधु भगत स्मारक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए, ताकि अमर शहीद वीर बुधु भगत को सही सम्मान मिल सके और देश दुनिया के लोग उनके बलिदान के बारे में जान सकें।

(झारखंड से वरिष्ठ पत्रकार विशद कुमार की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles

नए संसद भवन की आड़ में पुलिस ने पहलवानों के आंदोलन को तोड़ा

एक महीने से जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना-प्रदर्शन चल रहा था। सिर्फ पहलवानों का...

जंतर-मंतर पर पहलवानों ने लड़ी लोकतंत्र की जंग

नई दिल्ली। जंतर-मंतर वीरान पड़ा है। वहां जाने वाले हर रास्ते बंद हैं...