नई दिल्ली। जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया को बिहार पुलिस ने चंपारन से गिरफ्तार कर लिया है। कन्हैया वहां से पटना तक की एक महीने की यात्रा पर निकलने वाले थे। अभी यात्रा शुरू होती उसके पहले ही पुलिस ने उन्हेंं और उनके साथियों को हिरासत में ले लिया। कन्हैया ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि उन लोगों ने थाने में ही धरना शुरू कर दिया है।
इसी तरह से सुबह दस बजे दिल्ली स्थित गांधी स्मृति से समाजवादी यात्रा निकालने गए डॉ. सुनीलम समेत तमाम लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। और इन सभी को डीटीसी की बस में थाने ले गयी।
इसके पहले कल डॉ. कफील को पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी भाषण के दौरान लोगों को भड़काने के आरोप में की गयी है।
इस बीच गांधी जी शहादत के मौके पर जगह-जगह धरना प्रदर्शन और उपवास का कार्यक्रम शुरू हो गया है। वाम दलों के आह्वान पर इस मौके पर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास सत्याग्रह का कार्यक्रम चल रहा है।
इसमें भाकपा-माले के महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य समेत कई वाम दलों के वरिष्ठ नेता शिरकत कर रहे हैं।

+ There are no comments
Add yours