left protest today

वामपंथी दलों ने लिया अनुच्छेद 370 के खात्मे के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प

नई दिल्ली। वामपंथी दलों ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के विरोध में आज अपने राष्ट्रव्यापी विरोध कार्यक्रम के तहत दिल्ली में भी प्रदर्शन किया। इस मौके पर दलों ने एक मार्च निकाला जो दिल्ली के मंडी हाउस से जंतर मंतर तक गया। इस मार्च में दिल्ली के तमाम न्यायपसन्द, लोकतंत्र पसन्द लोगों व संगठनों के भी हिस्सा लिया। मार्च का नेतृत्व कामरेड दीपंकर के अलावा सीपीआई केमहासचिव डी राजा, सीपीएम की पोलित व्यूरो सदस्य बृंदा कारत, भाकपा (माले) पोलित व्यूरो सदस्य कविता कृष्णन आदि नेता कर रहे थे। इस मौके पर सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने सरकार के इस कदम की जमकर निंदा की।

https://youtu.be/TITE0cFuL-g

 भकपा (माले) महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य कश्मीर में धारा 370/2-3, 35ए की बहाली और गिरफ्तार नेताओं की रिहाई के साथ कर्फ्यू हटाने की मांग की।

https://www.facebook.com/purushottam.sharma.357/videos/2200667130032645/?t=49
दिल्ली में मार्च।
https://twitter.com/onlyshafaq/status/1159052398683279360

More From Author

kashmir purushottam

मोदी ने अनुच्छेद 370 खत्म करने के जरिए बनाया कॉरपोरेट के लिए घाटी में लूट का रास्ता

jauhar university

जौहर विश्वविद्यालय को महफूज रखने के लिए राष्ट्रपति से गुजारिश

Leave a Reply