bhu lathicharge

बीएचयू में धरना दे रहे छात्रों पर पुलिस का भीषण लाठीचार्ज

नई दिल्ली। बीएचयू में पुलिस ने छात्रों पर भीषण लाठीचार्ज किया है। घटना उस समय हुई जब ये सभी छात्र धरना दे रहे थे। उसी समय पुलिस के जवानों ने संगठित रूप से उन पर हमला बोल दिया। जिसमें कई छात्रों को गंभीर चोटें आयी हैं। कुछ छात्रों के सिर में गहरी चोट लगी है तो कई के हाथ और पैर बुरी तरीके से जख्मी हुए हैं।

सामने आए एक फोटो में एक छात्र को खून से लथपथ देखा जा सकता है। इसके अलावा एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि छात्र शांतिपूर्ण तरीके से सड़क पर धरना दे रहे हैं और सामने से आये पुलिस के जत्थे ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। और फिर उनकी जमकर पिटाई की।

https://www.facebook.com/skyadav.a2y/posts/2448305755408392

बनारस में रहने वाले स्वतंत्र पत्रकार शिवदास ने बताया कि परिसर के भीतर आज बिड़ला छात्रावास और एलबीएस यानी लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गयी। उसके बाद पुलिस ने एलबीएस छात्रावास में घुसकर जमकर छात्रों की पिटाई की। धरने पर बैठे छात्रों की पिटाई को भी उसी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।

More From Author

SC sabarimala

सबरीमाला प्रकरण: मामले को सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच को सौंपना क्या प्रतिगामी शक्तियों को प्रश्रय देना नहीं है?

Supreme court ayodhya

सबरीमाला पर असहमत फैसला

Leave a Reply