जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस मिलकर लड़ेंगे चुनाव

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधान सभा के होने वाले चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस मिल कर चुनाव लड़ेंगे। इसकी जानकारी आज एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने दी। उन्होंने बताया कि सूबे की सभी 90 विधानसभा सीटों पर दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। ये घोषणा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अब्दुल्ला के आवास पर हुई एनसी नेताओं से मुलाकात के बाद हुई।

अब्दुल्ला ने रिपोर्टरों को बताया कि हमारी सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मुलाकात हुई। गठबंधन सही रास्ते पर है। इंशा अल्लाह, यह बिल्कुल सरल तरीके से आगे बढ़ेगा। गठबंधन फाइनल हो चुका है। इस पर इसी शाम हस्ताक्षर होगा और गठबंधन सभी 90 सीटों पर हुआ है।

तीन चरणों में होने वाला 90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा का चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्तूबर को होगा। नतीजों की घोषणा 4 अक्तूबर को होगी।

अब्दुल्ला ने आगे कहा कि सीपीआई (एम) के एमवाई तारीगामी भी हम लोगों के साथ हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे लोग भी हमारे साथ हैं। लोगों के जीवन में बेहतरी लाने के लिए हम भारी बहुमत से जीतेंगे। राहुल गांधी के पूर्ण राज्य का दर्जा देने के आश्वासन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि सभी शक्तियों के साथ पूर्ण राज्य जल्द ही बहाल होगा।

उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए राज्य का बनना बेहद महत्वपूर्ण है। यह हमसे वादा किया गया है। इस राज्य ने बुरे दिन देखे हैं हम आशा करते हैं कि यह अपनी पूरी शक्तियों के साथ फिर बहाल होगा। उसी के लिए हम इंडिया ब्लॉक के साथ खड़े हुए।

इस बीच गुरुवार को राहुल गांधी ने घाटी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक में भी इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक गठबंधन ज़रूर बनाएगी लेकिन वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान की कीमत पर नहीं होगा।

राहुल कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के साथ दो दिन के दौरे पर हैं।अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि यह हमारी और इंडिया ब्लॉक की प्राथमिकता है कि कैसे जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर में राज्य को बहाल किया जाए। हमने आशा की थी कि यह चुनाव से पहले कर दिया जाएगा। लेकिन चलिए ये अच्छी बात है कि चुनाव घोषित कर दिए गए हैं। यह एक कदम आगे है। हम आशा करते हैं कि जल्द से जल्द राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जाएगा। और इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार भी बहाल हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहली घटना होगी जब किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया हो। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। केंद्र शासित क्षेत्र राज्य बने हैं। लेकिन यह पहली बार है जब एक राज्य यूटी बना है। हम अपने राष्ट्रीय घोषणा पत्र में इस बात को लेकर बिल्कुल साफ हैं कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकारों को फिर से हासिल करें।

कांग्रेस हमेशा से जम्मू-कश्मीर के लोगों की सहायता के लिए खड़ी रही है जब भी उन्हें इसकी जरूरत हुई है। हम महसूस करते हैं कि आप लोग एक बेहद कठिन परिस्थिति से होकर गुजर रहे हैं।

इस बीच खड़गे ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए तैयार है। इंडिया ब्लॉक ने एक तानाशाह को केंद्र में पूर्ण बहुमत से आने से रोक दिया।

दो दिन के दौरे पर गए राहुल गांधी के पक्ष में घाटी में अजीब किस्म का उत्साह दिख रहा है। उनके काफिले के गुजरते वक्त सड़कों के किनारे बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो जा रहे हैं। सामने आए कुछ वीडियो में बिल्कुल साफ देखा जा सकता है कि लोग उनके पास आने और उनको छूने के लिए बेताब हैं। शायद यही सारी स्थितियां हैं जिनके चलते नेशनल कांफ्रेंस भी कांग्रेस से समझौते के लिए मजबूर हो गयी है। हालांकि सीटों को लेकर अभी दोनों के बीच पेंच फंसने की आशंका है। क्योंकि घाटी में नेशनल कांफ्रेंस कांग्रेस को बहुत ज्यादा सीटें देने के लिए तैयार नहीं है। 

एक खबर आयी थी जिसमें तो यहां तक कहा गया था कि वह केवल दो सीटें घाटी में कांग्रेस के लिए छोड़ना चाहती है। दूसरी तरफ आज कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में राहुल गांधी ने सीधे-सीधे यह कह दिया है कि समझौता तो ज़रूर होगा लेकिन वह कार्यकर्ताओं के सम्मान की कीमत पर नहीं। ऐसे में देखना होगा कि दोनों दल कैसे इस स्थिति से निपटते हैं।

हालांकि माना जा रहा है कि जिस तरह से नेशनल कांफ्रेंस घाटी की ज्यादातर सीटों पर चुनाव लड़ेगी उसी तरह से कांग्रेस जम्मू वाले इलाके में ऐसा कर सकती है। और इस तरह से दोनों के बीच कुछ संतुलन बनाने की कोशिश हो सकती है। 

इस बीच फारूक अब्दुल्ला के लिए एक अच्छी खबर आयी है। जिसमें जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ चलाए जाने वाले ईडी के मुकदमे को रद्द कर दिया है। इस तरह से सालों से चली आ रही जांच को हाईकोर्ट ने डिसमिस कर दिया है।

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author