Friday, April 19, 2024

एक चौथाई वोटों की गिनती में महागठबंधन से कड़े टक्कर में एनडीए की बढ़त, अंतिम परिणाम पर सबकी नजर

पटना। बिहार विधान सभा चुनाव के चल रही मतगणना में प्रारंभिक रुझान एनडीए के पक्ष में आ रहा है। महागठबंधन से कड़ी टक्कर में एनडीए जादुई आंकड़े 122 के पार खड़ा है। हालांकि मतगणना के पहले 2 घंटे में रुझान महा गठबंधन के पक्ष में नजर आ रहा था। खास बात यह है कि 4 करोड़ से अधिक मतदान के सापेक्ष अभी तकरीबन 88 लाख मतों की गणना पूरी हुई है। मतों की पूरी गिनती रात 8  बजे के बाद तक चलने की उम्मीद है। जो तकरीबन 22 चक्रों की होगी। और कुछ जगहों पर तो बताया जा रहा है कि यह 35 राउंड तक जा सकता है।

 ऐसे में आखिरी नतीजे में फेर-बदल भी सकता है। और खास बात यह है कि 20-25 सीटों पर वोटों का अंतर 500-1000 के बीच है। ऐसे में अभी किसी भी नतीजे पर पहुंचना उचित नहीं होगा।

जानकारों के मुताबिक चुनाव परिणाम अगर एनडीए के पक्ष में रहता है तो भी मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर अभी कयास लगते रहेंगे। प्रारंभिक रुझान में एनडीए 126 व महा गठबंधन 106 सीटों पर आगे चल रहा है। जबकि रुझान में अन्य के खाते में 11 सीटें दिख रही हैं। लेफ्ट कई सीटों पर बेहतर प्रदर्शन किया है।

रुझान एक नजर में-

ढाका-भाजपा के पवन जायसवाल राजद के फैसल रहमान से आठवें राउंड के बाद 14700 मतों से आगे

मधेपुरा सदर: जदयू के निखिल मंडल 2442 मतों से आगे        

बिहारीगंज: जदयू- जदयू निरंजन मेहता 2443 मतों से आगे

आलमनगर: जदयू नरेंद्र नारायण यादव 7678 मतों से आगे

सिंहेश्वर: जदयू, डॉ रमेश ऋषिदेव 3455 मतों से आगे

इमामगंज से उदय नारायण चौधरी आगे चल रहे हैं

मसौढ़ी सीट से आरजेडी की रेखा पासवान 1900 वोट से आगे

सरायरंजन विधानसभा से विजय चौधरी पीछे चल रहे हैं

कांटी से निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व मंत्री अजित कुमार 138 मतों से आगे

हरनौत से जदयू के हरिनारायण सिंह 1394 वोट से आगे

शिवहर विधनसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी चेतन आनंद जदयू प्रत्याशी मो0 शरफूद्दीन से 2839 मतों से आगे चल रहें हैं

चौथे राउंड में महिषी विधानसभा क्षेत्र से 1430 वोट से राजद प्रत्याशी गौतम कृष्ण आगे चल रहे हैं

गोपालगंज – बरौली से राजद के रियाजुल हक राजू आगे

अतरी विधानसभा अजय यादव राष्ट्रीय जनता दल आगे

बेनीपुर से जदयू के विनय कुमार चौधरी 10वें राउंड में 2095 वोट से आगे, कांग्रेस के मिथिलेश चौधरी पीछे

बगहा -भाजपा के राम सिंह 3295 से आगे

सुपौल-छातापुर भाजपा नीरज बब्लू 4 हजार मतों से आगे

पिपरा से जदयू राम विलास कामत 4500 मतों से आगे

निर्मली जदयू अनिरुद्ध यादव 7 हजार मतों से आगे

सुपौल से विजेंद्र यादव 10 हजार 300 मतों से आगे

नरपतगंज से बीजेपी प्रत्याशी 2000 मतों से आगे

जोकीहाट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी 7000 मतों से आगे

फारबिसगंज से भाजपा प्रत्याशी  6000 मतों से आगे

सिकटी से भाजपा प्रत्याशी  7000 मतों से आगे

रानीगंज से राजद प्रत्याशी 6000 मतों से आगे 

अररिया से जदयू प्रत्याशी 3000 मतों से आगे

रामनगर से बीजेपी की भागीरथी देवी 6127 वोट से आगे

सुपौल- तीसरे राउंड की गिनती में त्रिवेणीगंज विधान सभा से जदयू की वीणा भारती आगे

गोबिंदपुर विधानसभा में तीसरे राउंड की मतगणना के बाद राजद प्रत्याशी मो. कामरान जदयू के पूर्णिमा यादव से 735 मत से आगे

वारिसलीगंज विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी अरुणा देवी दूसरे राउंड कांग्रेस के सतीश कुमार मंटन से 579 मत से आगे चल रही हैं

भागलपुर से बीजेपी के प्रत्याशी रोहित पांडेय आगे 

नाथनगर जदयू के  लक्ष्मीकांत मंडल आगे

कहलगाँव कांग्रेस के प्रत्याशी शुभेन्दु मुकेश आगे 

पीरपैंती से एनडीए प्रत्याशी ललन पासवान आगे

सुलतानगंज से एनडीए के प्रत्याशी आगे

भागलपुर जिले के सभी सातों सीट पर एनडीए प्रत्याशी आगे

किशनगंज-बहादुरगंज सीट से वीआईपी पार्टी का उम्मीदवार आगे

हिसुआ से कांग्रेस की नीतू सिंह 128 वोट से आगे

मुंगेर से आरजेडी आगे

तारापुर से जदयू आगे 

जमालपुर से जदयू आगे

भभुआ से बीजेपी की रिंकी पांडे पीछे, राजद के भरत बिंद आगे चल रहे हैं

सारण…

एकमा- जदयू आगे 

मांझी -सीपीआईएम आगे

छपरा- राजद आगे

बनियापुर-  राजद आगे

परसा- राजद आगे

गड़खा-  बीजेपी आगे

सोनपुर- बीजेपी आगे

तरैया – बीजेपी आगे

अमनौर – बीजेपी आगे

मढ़ौरा – राजद आगे

रोहतास-चेनारी से कांग्रेस आगे, सासाराम से राजद आगे, करगहर से कांग्र्रेस आगे, दिनारा से लोजपा आगे, नोखा से आरजेडी आगे, काराकाट से भाजपा आगे, डिहरी से राजद आगे

टेकारी अनिल कुमार सिंह आगे, सुमंत कुमार कांग्रेस पीछे

इमामगंज से जीतन राम मांझी आगे चल रहे हैं

बोधगया विधानसभा कुमार सर्वजीत आगे

बेलागंज से सुरेंद्र यादव राष्ट्रीय जनता दल चल रहे हैं

बाराचट्टी विधानसभा से राजद प्रत्याशी समता देवी 80 वोटों से आगे

कुशेश्वर स्थान (सु) से 327 वोट से जदयू के शशिभूषण हजारी आगे, कांग्रेस के अशोक कुमार पीछे.

मुज़फ़्फ़रपुर विधानसभा सीट से नगर विकास मंत्री और एनडीए के प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा 2865 वोटों से पीछे चल रहे हैं

बिहारशरीफ से भाजपा के डॉ सुनील कुमार 3391 वोट से आगे

मोरबा से जेडीयू आगे

विभूतिपुर से महागठबंधन उम्मीदवार अजय कुमार आगे

पटना ….

विक्रम-कांग्रेस 2000 वोटों  से आगे

मसौढ़ी से आरजेडी आगे

बख्तियारपुर से बीजेपी आगे

पालीगंज से सीपीआई आगे

हथुआ से बीजेपी आगे

पटनासाहिब से बीजेपी के नंदकिशोर यादव पीछे, कांग्रेस आगे

कुम्हरार से भाजपा आगे 

बांकीपुर से भाजपा आगे

उजियापुर से आलोक कुमार मेहता आगे चल रहे

बिभूतिपुर से महागठबंधन प्रत्याशी अजय कुमार आगे

सीवान-गोरेयाकोठी से बीजेपी उम्मीदवार 2174 वोट से आगे

मोहद्दीनगर से आरजेडी के एज्जा यादव आगे चल रही हैं

चकाई से आरजेडी की सावित्री देवी आगे चल रही हैं, निर्दलीय सुमित कुमार दूसरे नंबर पर और जेडीयू उम्मीदवार संजय प्रसाद तीसरे नंबर पर चल रहे हैं

महिषी विधानसभा क्षेत्र में 191 मत से राजद प्रत्याशी गौतम कृष्ण आगे चल रहे हैं

सीतामढ़ी से बीजेपी आगे 

बाजपट्टी से जदयू आगे 

सुरसंड से राजद आगे 

रीगा से भाजपा आगे 

बथनाहा बीजेपी से आगे 

परिहार से बीजेपी आगे 

रनिसैदपुर से जदयू आगे 

बेलसंड से राजद आगे 

शिवहर से आरजेडी आगे

जहानाबाद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से पहले राउंड के बाद महागठबंधन आगे

आरा की 7 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी आगे

सासाराम से आरजेडी राजेश गुप्ता आगे चल रहे हैं

चेनारी से कांग्रेस के मुरारी गौतम आगे चल रहे हैं।

डेहरी से राजद आगे चल रहा है

काराकाट से माले आगे चल रहा है

सिवान के जीरादेई व दरौली सीट से भाकपा माले के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। इसके अलावा पालीगंज, तरारी कटिहार जिले की 1 सीट से भी सीपीआई (एममल) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

नोखा से राजद के अनिता चौधरी आगे चल रही हैं 470।

दिनारा से राजेंद्र सिंह लोजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

मुज़फ़्फ़रपुर से कांग्रेस के बिजेंद्र चौधरी आगे।

कुढ़नी से भाजपा से केदार प्रसाद गुप्ता ।

सकरा से जदयू से अशोक चौधरी

बोचहा से भी वीआईपी से मुसाफिर पासवान।

औराई भाजपा से राम सूरत राय 

मीनापुर जदयू से मनोज कुमार

कांटी से राजद से इस्राइल मंसूरी 

बरुराज से भाजपा के अरुण कुमार सिंह आगे।

(जितेंद्र उपाध्याय की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

शिवसेना और एनसीपी को तोड़ने के बावजूद महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं

महाराष्ट्र की राजनीति में हालिया उथल-पुथल ने सामाजिक और राजनीतिक संकट को जन्म दिया है। भाजपा ने अपने रणनीतिक आक्रामकता से सहयोगी दलों को सीमित किया और 2014 से महाराष्ट्र में प्रभुत्व स्थापित किया। लोकसभा व राज्य चुनावों में सफलता के बावजूद, रणनीतिक चातुर्य के चलते राज्य में राजनीतिक विभाजन बढ़ा है, जिससे पार्टियों की आंतरिक उलझनें और सामाजिक अस्थिरता अधिक गहरी हो गई है।

केरल में ईवीएम के मॉक ड्रिल के दौरान बीजेपी को अतिरिक्त वोट की मछली चुनाव आयोग के गले में फंसी 

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय चुनाव आयोग को केरल के कासरगोड में मॉक ड्रिल दौरान ईवीएम में खराबी के चलते भाजपा को गलत तरीके से मिले वोटों की जांच के निर्देश दिए हैं। मामले को प्रशांत भूषण ने उठाया, जिसपर कोर्ट ने विस्तार से सुनवाई की और भविष्य में ईवीएम के साथ किसी भी छेड़छाड़ को रोकने हेतु कदमों की जानकारी मांगी।

Related Articles

शिवसेना और एनसीपी को तोड़ने के बावजूद महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं

महाराष्ट्र की राजनीति में हालिया उथल-पुथल ने सामाजिक और राजनीतिक संकट को जन्म दिया है। भाजपा ने अपने रणनीतिक आक्रामकता से सहयोगी दलों को सीमित किया और 2014 से महाराष्ट्र में प्रभुत्व स्थापित किया। लोकसभा व राज्य चुनावों में सफलता के बावजूद, रणनीतिक चातुर्य के चलते राज्य में राजनीतिक विभाजन बढ़ा है, जिससे पार्टियों की आंतरिक उलझनें और सामाजिक अस्थिरता अधिक गहरी हो गई है।

केरल में ईवीएम के मॉक ड्रिल के दौरान बीजेपी को अतिरिक्त वोट की मछली चुनाव आयोग के गले में फंसी 

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय चुनाव आयोग को केरल के कासरगोड में मॉक ड्रिल दौरान ईवीएम में खराबी के चलते भाजपा को गलत तरीके से मिले वोटों की जांच के निर्देश दिए हैं। मामले को प्रशांत भूषण ने उठाया, जिसपर कोर्ट ने विस्तार से सुनवाई की और भविष्य में ईवीएम के साथ किसी भी छेड़छाड़ को रोकने हेतु कदमों की जानकारी मांगी।