Wednesday, March 29, 2023

कार्टूनिस्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना की कार्यवाही की एटार्नी जनरल ने दी इजाजत

जेपी सिंह
Follow us:

ज़रूर पढ़े

उच्चतम न्यायालय की अवमानना के मामले में अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने उच्चतम न्यायालय के खिलाफ ट्वीट्स के लिए कार्टूनिस्ट रचिता तनेजा के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने की अनुमति दे दी है। एजी ने कानून के छात्र आदित्य कश्यप के पत्र के बाद यह सहमति दी, जिसने एजी को अर्जी दी थी। एजी केके वेणुगोपाल का कहना है कि ट्वीट में तनेजा का चित्रण इस देश के सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना है।

रचिता तनेजा ने अपने ट्वीट में रिपब्लिक टीवी एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी को जमानत देने वाली उच्चतम न्यायालय पर एक कार्टून बनाया था। हाल ही में एजी ने सुप्रीम कोर्ट की आलोचना के लिए स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ अवमानना शुरू करने की सहमति दी थी।

cartoon

अवमानना की कार्रवाई शुरू करने के लिए लिखे गए पत्र में कश्यप ने कहा है कि “यहां जिक्र किया गया ट्वीट और पोस्ट और उसका प्रकाशन सुप्रीम कोर्ट को विवादित, अपमानित और कोर्ट के फैसलों के पीछे पूर्वाग्रह की तरफ इशारा करता है। व्यंग्य और अवमानना के बीच की लाइन का भी साफ-साफ उल्लंघन हुआ है।

इस तरह की पोस्ट न केवल न्यायिक प्रणाली तंत्र पर आक्षेप लगाकर न्यायिक संस्था में लोगों के विश्वास को चोट पहुंचा रही हैं बल्कि न्यायिक प्रशासन में यह अपने तरह का हस्तक्षेप भी है। पोस्ट और ट्वीट तोड़े मरोड़े गए तथ्यों पर आधारित है।” बार एंड बेंच के हवाले से यह बात कही गयी है।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest News

अतुल सती को ‘उमेश डोभाल स्मृति सम्मान’ तो हिमांशु जोशी को मिलेगा ‘उमेश डोभाल स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार’

उमेश डोभाल स्मृति समारोह इस बार 8-9 अप्रैल को चमियाला (टिहरी) में होगा। इस वर्ष प्रतिष्ठित 'उमेश डोभाल स्मृति...

सम्बंधित ख़बरें